scriptघरों में दौड़ा करंट, महिला की मौत | The Electric current ran in the house, the woman died | Patrika News

घरों में दौड़ा करंट, महिला की मौत

locationउदयपुरPublished: Apr 09, 2021 06:26:17 pm

Submitted by:

surendra rao

घर में सो रहे बच्चों को बचाने गई थी, पंखे से शरीर में दौड़ गया करंट

The Electric current ran in the house, the woman died

घरों में दौड़ा करंट, महिला की मौत

कोटड़ा. (उदयपुर).थाना क्षेत्र के देहरी गांव के 30 घरों में हाई वोल्टेज का करंट दौड़ गया, जिससे एक विवाहिता की मौत हो गई। ग्रामीणों के बिजली उपकरण जलकर नष्ट हो गए। देहरी सरपंच कर्मचंद पारगी ने बताया कि गुरुवार सुबह लगभग 3 बजे ट्रांसफार्मर में अचानक आग लग गई। वहीं हाई वॉल्टेज के कारण 30 घरों के बिजली उपकरण अचानक जलने लगे। यह देखकर देहरी निवासी लीला पत्नी वागा खोखरिया (35) घर में सो रहे अपने बच्चों को बाहर निकालने के लिए घर के अंदर गई तो वहां रखे पंखे के संपर्क में आने से लीला को करंट लग गया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। ग्रामीणों ने विद्युत निगम को सूचित कर बिजली बंद करवाई। वही लोगों ने बिजली विभाग पर लापरवाही का गंभीर आरोप लगाते हुए रोष जताया। घटना की जानकारी मिलते ही कोटड़ा पुलिस थानाधिकारी राम सिंह चुंडावत झाड़ोल विधायक बाबूलाल खराड़ी, कोटड़ा प्रधान सुगना देवी खैर, उप प्रधान मीरा देवी एवं अन्य जनप्रतिनिधि मौके पर पहुंचे और घटना स्थल की जानकारी ली। पुलिस ने डेड बॉडी का कोटड़ा सीएचसी में पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौप दिया।
बच्चों को बचाने में मां की गई जान
हाईवॉल्टेज की जानकारी लगते ही लीला अपने बच्चों को जगाने के लिए अंदर चली गईं। वहां बच्चे तो सुरक्षित रह गए लेकिन मां की जीवन लीला समाप्त हो गई। घटना के बाद क्षेत्र में सारा दिन यही चर्चा चलती रही। वहीं लोग विद्युत निगम के कर्मचारियों पर भी रोष जताते रहे।

ट्रेंडिंग वीडियो