forest fire news : आग ऐसे फैली कि होश उड़ गए
मेला ग्राउंड के पास लगी भीषण आग, 5 घंटे बाद 2 दमकल ने काबू पाया
उदयपुर
Published: April 30, 2022 07:32:24 pm
उदयपुर जिले के मेनार कस्बे के ग्राम पंचायत स्थित मुख्यालय के पास स्थित मेला ग्राउंड के समीप दोपहर 12 बजे के करीब जंगल में आग लग गई।
आग से झाडिय़ों से काफी उंचाई तक लपटे निकलने लगीं और देखते ही देखते 20 हेक्टेयर जंगल क्षेत्र में $फैल गई। जिस पर वहीं आसपास के खेतों में काम कर रहे ग्रामीण एवं भील बस्ती के लोग बाल्टियां लेकर आग बुझाने का प्रयास करते दिखे लेकिन आग पर काबू नहीं पा सके।
पुष्कर पुंडरोत द्वारा सरपंच प्रमोद कुमार को फोन कर इसकी सूचना दी गई। जिस पर ग्राम पंचायत मेनार सचिव रामदीन मीणा, रोजगार सहायक सचिव रवि सोनी, पटवारी हेमेंद्र एवं रमेश जोशी मौके पर पहुंचे, फायर ब्रिगेड के लिए भींडर, फतहनगर, सनवाड़, मंगलवाड़ सूचना दी लेकिन फायर ब्रिगेड नहीं मिली, जिस पर जयपुर कंट्रोल रूम में संपर्क कर उदयपुर से 2 दमकल बुलाई गईं, जहां जंगल में फायर लाइन बना कर आग पर काबू पाने का प्रयास किया गया। शाम 5 बजे आग पर काबू पाया गया, इस बीच खेरोदा थाने से पुलिस मौके पर पहुँच वस्तुस्थिति की जानकारी ली गई ।
खेत में पड़ी गेहूं की फसल आग से जली
सिन्दु. पंचायत के माण्डुथल गांव में शुक्रवार को दोला पुत्र जोधा गुर्जर के खेत में पड़ी गेहूं की फसल में अज्ञात कारणों से आग लग गई। इससे करीब एक बीघा से ज्यादा की फसल राख हो गई। ग्रामीणों ने आग को बुझाने का प्रयास किया लेकिन कटी हुई गेहूं की फसल सूखी होने से तत्काल जल गई। ग्रामीणों को बुझाने का मौका भी नहीं मिला। हालांकि कुएं पर मोटर चालू कर आग को बुझाया लेकिन फसल पूरी राख हो गई।
चुना भाटी घनेरा और चायानी के जंगल में आग
पारसोला. वन क्षेत्र के चुना भाटी घनेरा और चायानी के जंगल में शुक्रवार दोपहर 2 बजे अचानक आग लग गई। आग की तेज लपटों से ग्रामीण दौड़ पड़े और वन विभाग को सूचना दी। सूचना पर पारसोला वनपाल दिलीपङ्क्षसह, मूंगाना वनपाल शंकरङ्क्षसह ,वीरेंद्र ङ्क्षसह, कैलाश, गंगा मीणा सहायक सहित मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाने का प्रयास किया गया।

आग ऐसे फैली कि होश उड़ गए
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
