दो दिन के प्रयास के बाद पैंथर मां से मिलवाया चार माह की बेटी को
उदयपुरPublished: Dec 29, 2022 09:35:21 pm
आईआईएम संस्थान में मिले पैंथर शावक को जंगल में लेकर बैठे वनकर्मी


दो दिन के प्रयास के बाद पैंथर मां से मिलवाया चार माह की बेटी को
धीरेंद्र कुमार जोशी. उदयपुर. बलीचा स्थित भारतीय प्रबन्धन संस्थान (आईआईएम) में सोमवार सुबह मिले पैंथर शावक को उसकी मां से मिलवाने के लिए सर्द रातों में वनकर्मी जंगल में बैठे। मंगलवार रात को उन्हें सफलता मिली और पैंथर शावक को मां अपने साथ लेकर चली गई।