scriptदुबई से लौटी युवती हो गई बीमार, महाराष्ट्र से लौटे दो युवक भर्ती – | The girl who returned from Dubai became ill, two young men returned | Patrika News

दुबई से लौटी युवती हो गई बीमार, महाराष्ट्र से लौटे दो युवक भर्ती –

locationउदयपुरPublished: Mar 31, 2020 08:31:23 am

Submitted by:

bhuvanesh pandya

रविवार को चार भर्ती – कोरोना वार्ड में अब कुल 12 भर्ती

दुबई से लौटी युवती हो गई बीमार, महाराष्ट्र से लौटे दो युवक भर्ती -

दुबई से लौटी युवती हो गई बीमार, महाराष्ट्र से लौटे दो युवक भर्ती –

भुवनेश पंड्या
उदयपुर. महाराणा भूपाल हॉस्पिटल के कोरोना वार्ड में रविवार को चार नए मरीज भर्ती हुए हैं, इनमें से एक 21 वर्षीय युवती अपने पति के साथ दुबई घूमने गई थी, उसमें सर्दी, जुकाम के लक्षण सामने आने पर उसे भर्ती किया गया, जैसे ही वह कोरोना ओपीडी पहुंची तो कुछ देर बाद ही वह वहां से निकल गई, हालांकि बाद में इसे तलाश किया गया और फिर से बुलाकर भर्ती किया गया। पति को होम आइसोलेशन की सलाह दी गई है। इसी प्रकार दो युवक एक नागपुर से और दूसरा मुम्बई से उदयपुर पहुंचा। दोनों की उम्र 38 और 21 वर्ष बताई जा रही है। इसी प्रकार एक अन्य युवक जो मध्यप्रदेेश किसी काम से गया था, वह लौटने के कुछ दिन बाद बीमार हो गया और उसे यहां भर्ती किया गया है। अधीक्षक डॉ आरएल सुमन ने बताया कि सावचेत को लेकर छह चिकित्सकों, छह नर्सिंग स्टाफ, दो स्वीपर और दो अन्य स्टाफ के नमूने भेजे गए थे, जिनकी रिपोर्ट नेगेटिव मिली है।
—–

ओपीडी में 14 दिन बैठेंगे-बाद में क्वारंटाइन होंगे भूपाल हॉस्पिटल में आईएलआई से लेकर कोरोना ओपीडी में बैठने वाले चिकित्सकों के लिए आदेश जारी किए गए हैं कि जो चिकित्सक नियमित मरीजों को देख रहे हैं, उनमें सभी विभागों के चिकित्सकों के पुल बनाए गए हैं, इस पुल के आधार पर एक पुल जब कार्य करेगा तो दूसरा पुल क्वारंटाइन होगा। ऐसे ही कई पुल नियमित कार्य करेंगे।
—-

-जो एम्बुलेंस मरीज को लेकर आएगी सभी को करेंगे डिसइन्फेक्टजो एम्बुलेंस किसी भी मरीज को लेकर हॉस्पिटल पहुंचती है तो उसे संक्रमण से दूर करने के लिए डिसइन्फेक्ट किया जाएगा। —-

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो