उदयपुर

सरकार ने सड़क तो बना दी लेकिन लोगों से पानी का ‘घूंटÓ छीन लिया

एक सुविधा दी तो दूसरी छीन ली
पेयजल को तरस रहे तितरड़ी क्षेत्र के लोगसड़क निर्माण के दौरान कट गए थे
नल कनेक्शन अब वापस कनेक्शन के लिए सड़क की होगी खुदाई- पानी के लिए टैंकरों पर निभर्र

उदयपुरJan 22, 2020 / 11:20 am

bhuvanesh pandya

सरकार ने सड़क तो बना दी लेकिन लोगों से पानी का ‘घूंटÓ छीन लिया

भुवनेश पण्ड्या
उदयपुर. सरकारी काम में लापरवाही की बानगी शहर के निकटवर्ती तितरड़ी में नजर आई। क्षेत्र में सरकार ने सड़क तो बना दी लेकिन लोगों से पानी का ‘घूंटÓ छीन लिया। ऐसे में क्षेत्रवासियों के समक्ष समस्या उत्पन्न हो गई है। यहां करीब एक वर्ष पूर्व उदयपुर से बांसवाड़ा तक पहुंचने वाली सड़क के शहरी हिस्से को सुधारा गया। इसे बेहतर बनाने के फेर में समीपस्थ घरों के नल कनेक्शन उखाड़ लिए गए, तब से हाल ऐसे है कि यहां लोग पानी के घूंट-घूंट को तरस गए हैं। लोग पीने के लिए टैंकरों से पेयजल मंगवा रहे हैं। आलम यह है कि फिर से नल कनेक्शन जोडऩे के लिए इस नई सड़क पर फिर गड्ढे खोदने होंगे।कहते हैं क्षेत्रवासी पहले तो नल का पानी आता था। सड़क बनने से पाइप लाइप टूटने से पानी नहीं आ रहा है, करीब एक वर्ष हो गया है। हम इन्तजार कर रहे थे कि सड़क बन जाए तो अपने आप पानी आ जाए।हिमांशु डामोर, कलावत कॉलोनी, तितरड़ी
—–

पानी तो यहां अच्छा आता था, लेकिन बीते वर्ष जनवरी में सड़क का काम शुरू हुआ, इसके बाद हर माह पानी के चार टैंकर मंगवाने पड़ रहे हैं, प्रति माह डेढ हजार खर्च अलग से हो रहा है। हमारे ट्यूबवेल में भी पानी नहीं आ रहा है, यहां हर व्यक्ति परेशान है।
देवीलाल साहू, तितरड़ी

—-

कई माह हो गए हैं सड़क बनाने के दौरान पानी की सप्लाई बंद हो गई है, सड़क के काम के दौरान पाइप लाइन फूट गई थी। तब से प्रतिदिन पीने के पानी का टैंकर मंगवाकर काम चला रहे हैं। प्रति टैंकर तीन सौं रुपए दे रहे हैं। परेशानी हो रही है, जल्द ही समस्या का समाधान होना चाहिए।प्रतीक जैन, तितरड़ी
——

हां, कार्य के दौरान पाइप लाइन फूट गई थी, इसे दुरुस्त करवाने के लिए हमने आरएसआरडीसी को पत्र लिखा है, वे जल्द ही काम करवाने के लिए कह रहे हैं।लक्ष्मणसिंह, सचिव पंचायत समिति गिर्वाजल्द होगा कार्य शुरू हमें इसकी जानकारी है, जल्द ही हम ये काम शुरू कर रहे हैं ताकि लोगों की समस्या का निराकरण हो जाए।लालचन्द, सहायक अभियन्ता, आरएसआरडीसी
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.