scriptजयसमंद अभयारण्य की पहाडिय़ां धधकीं | The hills of Jaisamand Sanctuary incandesce | Patrika News

जयसमंद अभयारण्य की पहाडिय़ां धधकीं

locationउदयपुरPublished: Apr 16, 2021 07:45:28 pm

Submitted by:

surendra rao

50 हैक्टेयर से अधिक क्षेत्र में फैली थी आग

The hills of Jaisamand Sanctuary incandesce

जयसमंद अभयारण्य की पहाडिय़ां धधकीं

जयसमंद. (उदयपुर) .जयसमंद अभयारण्य की पहाडिय़ों में गुरुवार को अचानक आग लग गई। आग करीब 50 हैक्टेयर से अधिक क्षेत्र में फैल गई। जानकारी के अनुसार उदयपुर-जयसमंद मार्ग पर अभयारण्य की मनुआल की पहाडियों में आग लग गई। जिससे छोटे वनस्पति, पेड़-पौधे व रेगने वाले जानवर आग की चपेट में आ गए। पहाडियों से आग की लपटे उठती देख विभाग के कर्मचारियों ने ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाने का प्रयास किया। लेकिन रात होने से आग पर काबू नहीं पाया जा सका। शुक्रवार सुबह आग बुझाने का प्रयास किया जाएगा। गौरतलब है कि पिछले दिनों गौरेला के पहाड़ों में भी आग लग गई थी। युवाओं की टीम ने सजगता दिखाई। सभी अपने स्तर पर आग बुझाने में जुट गए थे और आग को गांव में फैलने से रोक दिया था, जिससे बड़ा हादसा टल गया था। गोरेला गांव में लगी आग इतनी विकराल थी कि उसकी लपटें व धुआं फतहसागर तक नजर आ रहा था। आग को बुझाने के लिए वन विभाग की ओर से कोई तैयारी नहीं की गई। रात तक आग और तेज हो गई और पूरी पहाड़ी को घेर लिया। ग्रामीणों ने बताया कि आग को बुझाना आसान नहीं है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो