उदयपुर

जयसमंद अभयारण्य की पहाडिय़ां धधकीं

50 हैक्टेयर से अधिक क्षेत्र में फैली थी आग

उदयपुरApr 16, 2021 / 07:45 pm

surendra rao

जयसमंद अभयारण्य की पहाडिय़ां धधकीं

जयसमंद. (उदयपुर) .जयसमंद अभयारण्य की पहाडिय़ों में गुरुवार को अचानक आग लग गई। आग करीब 50 हैक्टेयर से अधिक क्षेत्र में फैल गई। जानकारी के अनुसार उदयपुर-जयसमंद मार्ग पर अभयारण्य की मनुआल की पहाडियों में आग लग गई। जिससे छोटे वनस्पति, पेड़-पौधे व रेगने वाले जानवर आग की चपेट में आ गए। पहाडियों से आग की लपटे उठती देख विभाग के कर्मचारियों ने ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाने का प्रयास किया। लेकिन रात होने से आग पर काबू नहीं पाया जा सका। शुक्रवार सुबह आग बुझाने का प्रयास किया जाएगा। गौरतलब है कि पिछले दिनों गौरेला के पहाड़ों में भी आग लग गई थी। युवाओं की टीम ने सजगता दिखाई। सभी अपने स्तर पर आग बुझाने में जुट गए थे और आग को गांव में फैलने से रोक दिया था, जिससे बड़ा हादसा टल गया था। गोरेला गांव में लगी आग इतनी विकराल थी कि उसकी लपटें व धुआं फतहसागर तक नजर आ रहा था। आग को बुझाने के लिए वन विभाग की ओर से कोई तैयारी नहीं की गई। रात तक आग और तेज हो गई और पूरी पहाड़ी को घेर लिया। ग्रामीणों ने बताया कि आग को बुझाना आसान नहीं है।

Home / Udaipur / जयसमंद अभयारण्य की पहाडिय़ां धधकीं

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.