scriptपीएम मोदी के पास जाएगा उदयपुर में लिखा गया सबसे लम्बा लेटर | The longest letter written | Patrika News

पीएम मोदी के पास जाएगा उदयपुर में लिखा गया सबसे लम्बा लेटर

locationउदयपुरPublished: Jan 31, 2020 09:11:49 pm

Submitted by:

Pankaj

50 फीट लम्बी चिट्ठी पर 16619 लोगों ने लिखा ‘मैं आपका समर्थन करता हूं’, कुछ विरोध लोग सीएए (caa) को समझना ही नहीं चाहते-माहुर

पीएम मोदी के पास जाएगा उदयपुर में लिखा गया सबसे लम्बा लेटर

पीएम मोदी के पास जाएगा उदयपुर में लिखा गया सबसे लम्बा लेटर

उदयपुर . नागरिकता संशोधन अधिनियम जनजागरण अभियान के तहत भाजपा शहर जिला के डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी मण्डल की ओर से समर्थन लिखकर प्रधानमंत्री मोदी (pm modi) को भेजा।
कार्यक्रम व्यवस्थापक महेश गढ़वाल व जे.पी. जैन ने बताया कि सभी अतिथियों का शब्दों की ओर से स्वागत मुखर्जी मण्डल अध्यक्ष विजय आहूजा ने किया। कार्यक्रम की रूपरेखा जनजागरण अभियान के संयोजक डॉ. जिनेन्द्र शास्त्री ने रखते हुए कहा कि सीएए को लागू हुए आज 50 दिन पूरे हुए इसलिए 50 फीट लम्बी चिट्ठी पर आमजन ने ‘मैं भी समर्थन करता हूंÓ लिखा, जो कि राजस्थान का सबसे बड़ा प्रधानमंत्री को समर्थन करने वाला पत्र है।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा प्रदेश मंत्री छगन माहुर थे। माहुर ने कहा कि जिस प्रकार से कुछ लोग इस कानून का विरोध कर रहे है, कभी कभी तो लगता है कि वे इस कानून को समझना ही नहीं चाहते है। कार्यक्रम की भूरी-भूरी प्रशंसा करते हुए कहा कि आमजन की ओर से ‘आई स्पोर्ट सीएए’ लिखने की होड़ मची है, इसी से जनता का समर्थन दिख रहा है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता अस्थल आश्रम के महंत रासबिहारी शरण ने की। विशिष्ट अतिथि भाजपा राष्ट्रीय परिषद सदस्य ताराचन्द जैन, अभियान समन्वयक लोकेश द्विवेदी, कमलेन्द्रसिंह पंवार, उपमहापौर पारस सिंघवी, पूर्व महापौर रजनी डांगी, प्रमोद सामर, पूर्व मण्डल अध्यक्ष चंचल कुमार अग्रवाल, भाजयुमो प्रदेश उपाध्यक्ष गजपालसिंह राठौड़, भाजपा ओबीसी मोर्चा प्रदेश महामंत्री जगदीश सुथार, पार्षद देवेन्द्र साहू, महिला मोर्चा अध्यक्ष किरण तातेड़, ओबीसी मोर्चा अध्यक्ष रेवाशंकर माली, मण्डल अध्यक्ष हजारी जैन ने सम्बोधित किया।

ट्रेंडिंग वीडियो