scriptजादूगर ने आयड़ में चलाया पुराने ही बजट का झाडू | The magician swept the old budget in the guise | Patrika News

जादूगर ने आयड़ में चलाया पुराने ही बजट का झाडू

locationउदयपुरPublished: Feb 21, 2020 09:36:37 pm

Submitted by:

bhuvanesh pandya

– स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट को ही गिना दिया बजट में
– उदयपुर में आयड़ की सफाई के लिए दिया 75 करोड़ का बजट, लेकिन पहले से ही तैयार हुआ है इसका प्रोजेक्ट

जादूगर ने आयड़ में चलाया पुराने ही बजट का झाडू

जादूगर ने आयड़ में चलाया पुराने ही बजट का झाडू

भुवनेश पंड्या

उदयपुर. प्रदेश के जादूगर अशोक गहलोत ने गुरुवार को अपनी बजट की पोटली में से उदयपुर की आयड़ नदी में सफाई के लिए पुराने ही झाडू को घूमा दिया। यानी जो स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट का पैसा 75 करोड़ स्वीकृत हुआ है, मुख्यमंत्री ने उसका ही बजट में उल्लेख कर दिया है। गौरतलब है कि शहर के बीच से गुजरने वाली आयड़ नदी, आयड प्रोजेक्ट को साफ. सुथरा और उसके सौन्द्रर्यकरण के प्रोजेक्ट के लिए हाल में आयड़ प्रोजेक्ट की डीपीआर को तकनीकी कमेटी ने मंजूरी दी थी, इसमें ये राशि स्वीकृत की गई थी।
—–

नगर निगम, यूआईटी व स्मार्ट सिटी कंपनी इसकी वित्तीय स्वीकृति दे चुकी है, लेकिन अब तकनीकी अनुमोदन के बाद राज्य सरकार से अनुमोदन होगा। उदयपुर स्मार्ट सिटी कंपनी की ओर से संयुक्त भागीदारी में बनाए 75 करोड़ रुपए का प्रोजेक्ट बनाया गया है। इस प्रोजेक्ट में एक तकनीकी कमेटी अतिरिक्त मुख्य अभियंता अरुण व्यास के नेतृत्व में बनाई गई है। इसे लेकर हुई बैठक में कमेटी ने प्रोजेक्ट के तकनीकी बिन्दुओं पर विचार करने के बाद उसे स्वीकृत कर दिया। इतना ही नहीं इस बजट में सीवरेज को भी जोड़ दिया गया है।
—-

प्रोजेक्ट में ऐसे लगना है पैसा

स्मार्ट सिटी कंपनी:35 करोड़
यूआईटी: 35 करोड़

नगर निगम: 5 करोड़

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो