जवानी में दहाड़ से दहला देने वाला उस्ताद ने कभी हार नहीं मानी
उदयपुरPublished: Dec 29, 2022 08:49:43 pm
- दो साल तक केयर टेकर पर भी झपटता था उस्ताद


जवानी में दहाड़ से दहला देने वाला उस्ताद ने कभी हार नहीं मानी
धीरेंद्र कुमार जोशी. उदयपुर. उस्ताद टी-24 की रणथंभौर अभयारण्य में करीब 40 किलोमीटर की टेरेटरी थी। उस्ताद के क्षेत्र में उसकी दहाड़ दिल दहला देती थी। आदमखोर घोषित करने के बाद उसे उदयपुर के बायोलॉजिकल पार्क लाया गया। यहां भी उस्ताद ने हार नहीं मानी। एक बड़े ऑपरेशन के साथ ही बार-बार बीमारियों को मात देकर उस्ताद फिर खड़ा हो गया। लेकिन 28 दिसंबर को आखिर काल ने उसे अपनी आगोश में ले ही लिया।