जिम्मेदारी संभालते ही थानेदार ने ली बैठक
मंडल गठन, सीएलजी बैठक

उदयपुर/ गींगला. कुराबड़ थाने में नवनियुक्त थानाधिकारी मोतीलाल सारण ने रविवार को सीएलजी बैठक बुलाकर लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की। साथ ही पुलिस युवा मित्र मंडल का गठन भी किया। जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में चल रहे कम्यूनिटी पुलिसिंग टू बिल्ड अवेर्नेश एंड ट्रस्ट कार्यक्रम के तहत थानाधिकारी की पहल को लेकर युवाओं ने उत्साह दिखाया। इसमें बाल संरक्षण क्षेत्र में सक्रिय नवनीत औदिच्य को मुख्य युवा मित्र प्रतिनिधि, सचिव गंगा राम पटेल, युवा यातायात मित्र दौलाराम मीणा, यशवंत बुनकर, सामाजिक योद्धा खेता राम मीणा व राधेश्याम खटीक, नशा मुक्ति मित्र जालम सिंह व राजेश डांगी, युवा पुलिस मित्र उदय सिंह पंवार सहित अन्य पदाधिकारियों के नामों की घोषणा के साथ पुलिस ने युवाओं की जिम्मेदारी बांटी। इधर, सीएलजी बैठक के दौरान थानाधिकारी ने सीएलजी सदस्यों को आधुनिक अपराधों के तरीकों एवं उनसे बचाव को लेकर लोगों को जागरूक करने की जिम्मेदारी सौंपी। इसी प्रकार संदिग्धों की सूचना से पुलिस का अवगत कराने के लिए पाबंद किया।
अब पाइए अपने शहर ( Udaipur News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज