scriptटीकाकरण की गति धीमी, यही हाल रहे तो पूरे टीके लगने में गुजर जाएगा पूरा साल | The pace of vaccination is slow, if the condition remains the same, th | Patrika News
उदयपुर

टीकाकरण की गति धीमी, यही हाल रहे तो पूरे टीके लगने में गुजर जाएगा पूरा साल

– जिले में टीकाकरण

उदयपुरJul 26, 2021 / 04:45 am

bhuvanesh pandya

corona-vaccine.jpg

– जिले में टीकाकरण

भुवनेश पंड्या


उदयपुर. जिले में टीकाकरण मंथर गति से चल रहा है। यदि ये ही हाल रहे तो पूरा साल गुजर जाएगा लेकिन टीकाकरण पूरा नहीं हो पाएगा। इसका मुख्य कारण है समय पर जरूरत के अनुसार पूरी वैक्सीन नहीं मिलना है, फिलहाल चिकित्सा विभाग का दावा है कि यदि वैक्सीन उपलब्ध हो जाए तो प्रतिदिन 40 हजार टीके लगाए जा सकते हैं, जबकि इन दिनों जो वैक्सीन की डोज भेजी जा रही है, वह एक या दो दिन में ही समाप्त हो रही है।
——

फेक्ट फाइल: – अब तक जिले में हर वर्ग मिलाकर 23 लाख टीके लगाने का लक्ष्य है, जबकि अब तक यानी मार्च से शुरू हुए टीकाकरण के पांच माह बाद जुलाई तक हम आधा लक्ष्य ही प्राप्त कर पाए हैं। अब तक जिले में साढ़े 12 लाख 73 हजार 179 टीके लगे हैं, ऐसे में अब बचे हुए करीब 11 लाख लोगों को टीके लगाए जाने हैं, यदि गति तेज नहीं हुई तो वर्ष 2022 तक भी हम संपूर्ण टीकाकृत नहीं हो पाएंगे।
—–

ऐसे हुई टीकाकरण की शुरुआत …

– 16 जनवरी से फरवरी तक हैल्थ केयर वर्कर

– 3 फरवरी से फ्रंट लाइन वर्कर

– 1 मार्च से 60 से अधिक आयु वर्ग
– 1 अप्रेल से 45 से अधिक

– 3 मई से 18 प्लस

—–

कुल लक्ष्य- 23 लाख 45 से अधिक

– 9 लाख 18 से अधिक- 14 लाख

—–
-कुल प्राप्त उपलब्धि

– 12 लाख 73 हजार 17945 से अधिक

-7 लाख 14 हजार 367 18 से 44

– 5 लाख 58 हजार 812-

—–

हमारा प्रयास है कि हम जल्द से जल्द टीकाकरण करें, जैसे-जैसे वैक्सीन हमें मिल रही है, हम उसे जल्द से जल्द लगा देते हैं, ताकि हर व्यक्ति सुरक्षित हो सके।
डॉ अशोक आदित्य, आरसीएचओ उदयपुर

Home / Udaipur / टीकाकरण की गति धीमी, यही हाल रहे तो पूरे टीके लगने में गुजर जाएगा पूरा साल

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो