ब्रिटेन से उदयपुर लौटे मरीज ने घंटों छकाया चिकित्सा दल को
-एफआईआर दर्ज करने के दबाव के बाद गया हॉस्पिटल

भुवनेश पंड्या
उदयपुर. ब्रिटेन से लौटे उदयपुर निवासी करीब 30 वर्षीय युवक ने सोमवार को घंटों चिकित्सा विभाग के दल को छकाया। आखिरकार पुलिस की मदद लेने और मामला दर्ज करने की बात के दबाव में जैसे-तैसे हॉस्पिटल जाने को राजी हुआ। जानकारी के अनुसार ये व्यक्ति गत 25 दिसम्बर को ब्रिटेन से उदयपुर लौटा था। टीम को रोजाना गुमराह कर रहा था कि वह आज आएगा, कल आएगा। लेकिन वह इतने दिन बीतने के बाद भी नहीं मिला। बार-बार पूछने पर अलग-अलग पता बता रहा था। ऐसे में जिला प्रशासन के निर्देश पर तत्काल टीम गठित कर इस व्यक्ति को हॉस्पिटल में भर्ती करवाने के निर्देश दिए गए थे। पूछने पर सोमवार को भी टीम के सामने आनाकानी करता रहा। जब भी टीम फोन करती तो वह उसकी पत्नी से बात करवाता और सब कुछ ठीक होने को कहता। सीएमएचओ की ओर से गठित दल ने अम्बामाता थाने में इसकी सूचना दी। इस पर थाना प्रभारी लक्ष्मण विश्नोई पुलिस दल के साथ उस व्यक्ति को खोजने चिकित्सा टीम के सहयोग के लिए निकल पड़े। इसके बाद रात तक पुलिस के मामला दर्ज करने के दबाव बनाने पर उसने सही पता टाइगर हिल पर किसी फार्म हाउस में बताया। टीम वहां पहुंची और उसे पेसिफिक हॉस्पिटल भीलों का बेदला में भर्ती करवाया गया। जानकारी के अनुसार टीम इस व्यक्ति को पिछले तीन दिन से तलाश रही थी। इस दौरान भरी सर्दी में टीम ठिठुरती रही। मेडिकल टीम में डिप्टी सीएमएचओ डॉ. राघवेन्द्र राय, स्क्रीनिंग प्रभारी डॉ. श्ंाकर बामनिया सहित कई चिकित्सक व नर्सेज मौजूद थे।
------
ब्रिटेन से लौटे लोगों में से पांच के नहीं लिए जा सके नमूने
उदयपुर. ब्रिटेन से उदयपुर लौटने वाले 31 लोगों में से चिकित्सा विभाग पांच जनों के नमूने नहीं ले पाया है। सीएमएचओ डॉ. दिनेश खराड़ी ने बताया कि पांच लोगों के नमूने इसलिए बाकी हैं, क्योंकि एक ब्रिटेन चला गया है, जबकि दो अजमेर, एक बीकानेर और एक अहमदाबाद चले गए हैं। ब्रिटेन से आए लोगों में से अब तक पांच ही पॉजिटिव हैं, जबकि 18 की रिपोर्ट नेगेटिव है। पांचों की दो दिन बाद सोमवार को हुई जांच में रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी हैं, जबकि न्यू स्ट्रेन टेस्ट के लिए जो नमूने पुणे लैब भेजे गए हैं, इनकी रिपोर्ट नहीं आई है। तीन लोगों के यहां स्थानीय रिपोर्ट अवेटेड है, जबकि कुल 88 संक्रमितों में से एक भी क्लोज कांटेक्ट नहीं है।
अब पाइए अपने शहर ( Udaipur News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज