scriptपेंशनर्स की दवा अटकी कानफैड व भंडारों के ‘हलक’ में | The pensioners' medicine stuck in the confection and stores | Patrika News

पेंशनर्स की दवा अटकी कानफैड व भंडारों के ‘हलक’ में

locationउदयपुरPublished: Oct 14, 2019 01:09:31 pm

Submitted by:

Bhuvnesh

– पेंशनर्स की दवाइयों का पैसा नहीं दिया सरकार ने- राज्य में आरपीएमएफ योजना के तहत अटका भुगतान

73 lakh people adopted NPScheme in Corona period, how many in APY

73 lakh people adopted NPScheme in Corona period, how many in APY

भुवनेश पण्ड्या / उदयपुर. पेंशनर्स की जीवन रक्षा के लिए कानफैड से लेकर जिला सहकारी उपभोक्ता भंडारों ने करोड़ों रुपए की दवाइयां दे दी, लेकिन ये दवा अब कानफैड और सहकारी भंडारों के हलक में अटक गई है। हाल ये है कि दोनों ओर से दी गई इन दवाओं की राशि के बिल कोष कार्यालयों की फाइलों में जमा हो गए है, जबकि कानफैड अपने खर्च किए इन करोड़ों रुपए अपने ही खाते में पहुंचने की राह ताक रहा है।
—-
जो दवा नहीं, बाजार से खरीद देते

कॉनफैड व सहकारी भंडारों की ओर से पेन्शनर्स को जीवन रक्षक दवाईयां उपलब्ध कराई जा रही है। जो दवाईयां कॉनफैड के विक्रय केन्द्रों पर उपलब्ध नहीं होती है, उनका अनुपलब्धता प्रमाण पत्र (एनएसी) जारी किया जाता है। जिसके आधार पर बाजार से खरीद की गई दवाईयों के क्लेम का पुनर्भरण कॉनफैड की ओर से पेन्शनर्स को कर दिया जाता है। कॉनफैड एवं राज्य के जिला सहकारी उपभोक्ता होलसेल भण्डारों की वर्तमान में आरपीएमएफ योजनान्तर्गत कोष कार्यालयों की ओर कुल राशि 17464.50 लाख भुगतान के लिए बकाया है।
—–
जून 19 तक की बकाया स्थिति (राशि लाखों में)
उदयपुर 2147.39

अजमेर 593.29
भीलवाड़ा 653.00

बीएनके ब्यावर 192.45
नागौर 61.32

टोंक 22.36
भरतपुर 248.00

अलवर 587.57
स.माधोपुर 66.23

करौली 3.91
धौलपुर 49.93

बीकानेर 270.00
चूरू 125.27
श्री गंगानगर 109.94
हनुमानगढ 104.77

दौसा 23.46
सीकर 119.04

झुन्झुनूं 49.73
जोधपुर 917.11

जालौर 50.08
सिरोही 86.98

पाली 47.78
जैसलमेर 83.49

बाड़मेर 40.25
कोटा 3645.03

झालावाड़ 319.75
बूंदी 187.80

बारां 67.07
चित्तौडगढ़़ 417.45

बांसवाड़ा 167.11
डूंगरपुर 52.45
राजसमन्द 73.38
प्रतापगढ़ 3.46

कॉनफैड 5885.95
—————-

17464.50 कुल बकाया राशि
कुल बकाया राशि में पेंशनर बिल राशि, एनएसी क्लेम पेटे बकाया राशि, पेंडिंग बिल राशि जो कोषालय को भेजे जाने हैं। ये पूरी राशि शामिल है।
—–
बड़ी राशि अटकी हुई

हमारा और राज्य में सभी भंडार का करोड़ों रुपया बकाया है, उदयपुर से ही करीब 19 करोड़ रुपए राशि अटकी हुई है। वित्त से स्वीकृति के बाद यहां कोष कार्यालय से यह बजट जारी होता है। पैसा जारी भी होता है तो ऊंट के मुंह में जीरा मिलता है। ऐसे में बड़ी राशि अटकी हुई रहती है। पेंशनर्स की दवाइयों के लिए सरकारी बजट पहले दस हजार रुपए वर्षभर की थी, इसे बढ़ाकर वार्षिक 20 हजार कर दिया है। जो दवाइयां लिखी है, देना अनिवार्य है। भंडार उसे मना नहीं कर सकता।
राजकुमार खांडिया, जनरल मैनेजर, सहकारी भंडार उदयपुर
—–
जैसे-जैसे सरकार हमें राशि उपलब्ध करवाती है, हम ये राशि उन्हें जारी कर देते हैं। कुछ समय पहले जो राशि हमें मिली थी, वह तो हमने जारी कर दी है। अगली राशि आने पर तत्काल जारी करेंगे।
दर्शना गुप्ता, जिला कोषाधिकारी, ग्रामीण उदयपुर

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो