scriptइस आदमी के कारनामें जानकर चौंक जाएंगे आप, भला ऐसे भी कोई कर सकता है क्या धोखाधड़ी ! | The plot of others to be sold by bogus documents | Patrika News

इस आदमी के कारनामें जानकर चौंक जाएंगे आप, भला ऐसे भी कोई कर सकता है क्या धोखाधड़ी !

locationउदयपुरPublished: Mar 03, 2019 01:24:08 pm

– विभिन्न थानों में 14 मामले दर्ज, पुलिस ने गुजरात से पकड़ा

उदयपुर. लोगों के भूखंड के फर्जी दस्तावेज तैयार कर कई लोगों को बेचान करने वाले शातिर इनामी भूमि दलाल को पुलिस गुजरात से गिरफ्तार किया। आरोपी के विरुद्ध धोखाधड़ी व चेक अनादरण के विभिन्न थानों में 14 प्रकरण दर्ज है। एसपी कैलाशचन्द बिश्नोई ने बताया कि नाकोड़ा नगर धाऊजी की बाड़ी प्रतापनगर निवासी मुकेश सामरिया लम्बे समय से फरार चल रहा था। गिरफ्तार नहीं होने पर उस पर दो हजार का इनाम भी घोषित किया गया। आरोपी के गुजरात में होने की सूचना पर हिरणमगरी थानाधिकारी डॉ.हनवंतसिंह राजपुरोहित के नेतृत्व में हेडकांस्टेबल लालसिंह, कांस्टेबल नरेन्द्रसिंह, विश्वेन्द्र सिंह मय टीम ने आरोपी को वहां धरदबोचा। आरोपी के विरुद्ध दर्ज 14 प्रकरण में से अकेले प्रतापनगर थाने 10 मामले है।
READ MORE : डेढ़ साल पहले हुई थी लव मैरिज, पति रोज करता था मारपीट, पत्नी ने तंग आकर उठाया यह कदम !


यूं की धोखाधड़ी

आरोपी मुकेश सामरिया नाकोड़ा नगर धाउजी की बाड़ी का निवासी होने से उसे उस क्षेत्र के राजस्व के संबंध में पूरी जानकारी थी। वह क्षेत्र में वर्षों से खाली पड़े भूखंडों का पता लगाकर पटवार मंडल से उसके मालिकों की जानकारी लेता था। उसके बाद में वह भूखंडों के असली मालिकों के नाम पते से फर्जी आई.डी. तैयार कर सहयोगी मोहनलाल रेगर के मार्फत भूखंड मालिक
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो