scriptजानिए, मंडी में सब्जियों के सही दाम, आपको मिल रही महंगी | The right price of vegetables in the market | Patrika News

जानिए, मंडी में सब्जियों के सही दाम, आपको मिल रही महंगी

locationउदयपुरPublished: Sep 21, 2019 02:16:06 am

Submitted by:

Pankaj

फल-सब्जी मण्डी थोक भाव, सोने-चांदी के भाव और अनाज की दरें भी

vegetables

जानिए, मंडी में सब्जियों के सही दाम, आपको मिल रही महंगी

पंकज वैष्णव . उदयपुर. सवीना फल-सब्जी मण्डी में थोक भाव। आलू 09, प्याज 45, लहसून 120, अदरक 60, अरवी 30, रतालू 80, टमाटर 12, निम्बू 40, लौकी 20, बैंगन 40, कद्दू 07, टिण्डोरी 35, पत्तागोभी 25, शिमला मिर्च 50, भिण्डी 22, ककड़ी 30, तरोई 40, हरी मिर्च 20, ग्वारफली 60 फूलगोभी 40, पौदिना 10, करेला 22, पीली मिर्च 40, चिकुंदर 30, बिन्स 65 रुपए रहे।
फलों के भाव
सेव 50, चीकू 15, मौसम्बी 25, केला 14, अनार 70, पाइनेपल 40, पपीता 25, अमरूद 25, नाक 40, तरबूज 10, नासपती 30, आलूबुखारा 80, बबूगोशा 40, नारियल 16 प्रति किलो। (भाव रुपए प्रति किलोग्राम में), (आड़त और टैक्स अतिरिक्त)
उदयपुर सर्राफा
उदयपुर . सर्राफा एसोसिएशन के अनुसार स्थानीय भाव इस प्रकार रहे। चांदी टंच (प्रति किलोग्राम) 45400, चांदी चौरसा 44750, सोना स्टैंडर्ड (999) 36760, सोना जेवराती (23 कैरेट) 35290, सोना (22 कैरेट) 33820 रुपए।
उदयपुर मंडी
उदयपुर . अनाज: गेहूं दड़ा 1950 लोकवन 2000 से 2025 फार्मी लोकल 2000 से 2050 रुपए (प्रति क्विंटल-कर अतिरिक्त)। गेहूं लोकवन (मशीन क्लीन) 2200 से 2300, कोटा फार्मी 2300 से 2700 रुपए (प्रति क्विंटल मशीन क्लीन कर सहित)।
मक्का पीली 2010, मक्का गजर 2004, मक्का सफेद 2004 ग्वार सफेद 3700 बाजरा 1900, साल टुकड़ी सुथर 1250, राजगीरा 4500, चीणा 4800, लोरिया कांगणी 4200 जौ 1850 (प्रति क्विंटल-कर अतिरिक्त)।
दलहन : उड़द 3300 से 3600, चना 3800, मूंग नया 5100 से 5600, चवला बोल्ड 2700 से 3000 रुपए, तुअर 4700 (प्रति क्विंटल-कर अतिरिक्त)।
तिलहन : तिल गज्जर 9500 से 10000, सरसों 3300, तारामीरा 3400, अरंडी लाल 4650, अम्बाड़ी देशी 2000, सोयाबीन 3650 रुपए (कर अतिरिक्त-प्रति क्विंटल)।
चीनी : लोकल 3650 से 3800 रुपए। यूपी मिल डिलीवरी 3350 से 3450, महाराष्ट्र मिल डिलीवरी 3250 से 3480, गुजरात मिल डिलीवरी 3400 से 3550 (टैक्स पेड) प्रति क्विंटल।

ट्रेंडिंग वीडियो