scriptआखिर एक वर्ष बाद शुरू हुई रोडवेज बस | the roadways bus started after a year | Patrika News

आखिर एक वर्ष बाद शुरू हुई रोडवेज बस

locationउदयपुरPublished: Apr 14, 2021 06:29:17 pm

Submitted by:

surendra rao

अभी भी लम्बी दूरी की बस सेवाएं बंद, परेशान होते हैं यात्री

the roadways bus started after a year

आखिर एक वर्ष बाद शुरू हुई रोडवेज बस


बावलवाड़ा. (उदयपुर).लॉकडाउन के दौरान से बंद उदयपुर आगार द्वारा संचालित उदयपुर-खेरवाड़ा वाया फलासिया-बावलवाड़ा रोडवेज बस सेवा मंगलवार से फिर से शुरू कर दी गई। हालांकि बस के प्रस्थान व आवागमन के समय में परिवर्तन किया गया हैं। उदयपुर आगार के मुख्य प्रबंधक महेश उपाध्याय ने बताया कि उदयपुर-खेरवाड़ा रोडवेज बस उदयपुर से 10.30 बजे रवाना होकर दोपहर 1.30 बजे तक फलासिया पहुंचेगी। फलासिया से 2 बजे रवाना होकर 3 बजे बावलवाड़ा व 3.45 बजे खेरवाड़ा पहुंचेगी। खेरवाड़ा से वापस शाम को 4.15 बजे रवाना होकर बावलवाड़ा-सोम होकर शाम 6 बजे फलासिया पहुंचेगी एवं रात्रि में फलासिया ठहराव होगा। फलासिया से सुबह 5.30 बजे रवाना होकर सुबह 8 बजे उदयपुर पहुंचेगी।
उदयपुर-आबू रोड नहीं शुरू हुई
रतलाम-स्वरूपगंज राष्ट्रीय राजमार्ग 927-ए पर बासंवाड़ा आगार द्वारा संचालित लम्बी दूरी की एक मात्र रोडवेज बांसवाड़ा-फलासिया वाया खेरवाड़ा-सोम, डूंगरपुर आगार द्वारा गत कई दशकों से संचालित डूंगरपुर-फलासिया व उदयपुर आगार द्वारा संचालित उदयपुर-आबू रोड वाया खेरवाड़ा-सोम रोडवेज बस अब तक संचालित नहीं की गई हैं। बासंवाड़ा से फलासिया बस के संाचालन से प्रदेश के तीनों जिले बांसवाड़ा, डूंगरपुर व उदयपुर के लोगों के आवागमन का सुगम साधन था। उदयपुर-आबू रोड रोडवेज जनजाति उपयोजना क्षेत्र में जनजाति क्षेत्रिय विकास विभाग के अनुदान से संचालित की गई थी। उक्त बस सुबह 6 बजे उदयुपर से रवाना होकर खेरवाड़ा, बावलवाड़ा, कोटड़ा, माण्डवा, स्वरूपगंज होते हुए दोपहर में 1.15 बजे आबू रोड पहुंचती थी।
इनका कहना हैं
पूर्व में अनुबंधित बसें ज्यादा थीं। अभी बस की कमी है। बस मिलने पर प्राथमिकता के साथ बस का संचालन करेंगे।
पीयूष, आगार प्रबंधक (यातायात) रोडवेज, डूंगरपुर
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो