scriptसोशल प्लेटफॉर्म पर अफवाह फैलाना पड़ा भारी | The rumor spread on social plateform | Patrika News

सोशल प्लेटफॉर्म पर अफवाह फैलाना पड़ा भारी

locationउदयपुरPublished: Mar 26, 2020 05:25:46 pm

Submitted by:

surendra rao

पुलिस ने किया युवक को गिरफ्तार

The rumor spread on social plateform

सोशल प्लेटफॉर्म पर अफवाह फैलाना पड़ा भारी

उदयपुर. खेरवाड़ा. कोरोना के सम्बन्ध में सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ सख्ती की जा रही है। खेरवाड़ा थाने में ब्लॉक मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. अरुण मीणा ने रिपोर्ट पेश की, इसमें सोशल मीडिया पर एक मोबाइल नम्बर से बड़ला खेरवाड़ा में कोरोना बीमारी का एक पॉजिटिव व्यक्ति मिलने की फेक न्यूज व भ्रामक अफवाह विभिन्न गु्रपों में फैलाने से आम जनता में भय उत्पन्न होने की शिकायत दर्ज कराई।
इस पर पुलिस ने राकेश पण्ड्या निवासी बामनवाड़ा थाना ऋषभदेव को गिरफ्तार किया। सोशल मीडिया गु्रपों के एडमिनों का पता लगाया जाकर अग्रिम जांच की जाएगी। जिला पुलिस अधीक्षक कैलाशचन्द्र विश्नोई ने लोग सोशल मिडिया पर चल रहे कोरोना के सम्बन्ध में भ्रामक अफवाह एवं फेक समाचार के साथ साथ फेक ओडियों एवं वीडियो शेयर नहीं करें। पुलिस निरन्तर ऐसे असामाजिक तत्वों पर नजर रख रहीं है तथा ऐसे भ्रामक अफवाह तथा फेक न्यूज फैलाने वाले लोगों एवं एडमिनों पर सख्त कार्रवाई की जा रही है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो