scriptउदयपुर के इस एटीएम से निकला फटा नोट, उपभोक्ता को काटने पड़े चक्कर | The ruptured note coming out of this ATM at Udaipur | Patrika News

उदयपुर के इस एटीएम से निकला फटा नोट, उपभोक्ता को काटने पड़े चक्कर

locationउदयपुरPublished: Apr 16, 2017 02:02:00 pm

Submitted by:

madhulika singh

एटीएम से फटा, मिस प्रिंट नोट निकलने की घटनाएं आए दिन हो रही है। ट्रांसपोर्ट नगर निवासी दिनेशचन्द्र राव ने सुन्दरवास स्थित आईसीआईसीआई बैंक के एटीएम से शनिवार दोपहर 2.42 बजे दस हजार रुपए निकाले जिसमें दो हजार रुपए का फटा हुआ नोट निकला।

एटीएम से फटा, मिस प्रिंट नोट निकलने की घटनाएं आए दिन हो रही है। ट्रांसपोर्ट नगर निवासी दिनेशचन्द्र राव ने सुन्दरवास स्थित आईसीआईसीआई बैंक के एटीएम से शनिवार दोपहर 2.42 बजे दस हजार रुपए निकाले जिसमें दो हजार रुपए का फटा हुआ नोट निकला। 
READ MORE: उदयपुर के डबोक एयरपोर्ट पर फ्लाइट का टायर फटा, क्रेश होते-होते बची फ्लाइट, 9 यात्री थे सवार, सभी सुरक्षित

राव ने बताया कि नोट बदलवाने वह अकाउंट होम ब्रांच इंडसइंड बैंक गए, जहां एटीएम ट्रांजेक्शन आईसीआईसीआई होने के कारण नोट नहीं बदल पाए। वहीं आईसीआईसीआई ने नियम का हवाला देते हुए तत्काल नोट बदलकर देने से मना कर दिया। राव को एक से दूसरे बैंक के चक्कर काटने पड़े। 
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो