एंबुलेंस विद्युत पोल से टकराई, चार जनों को चोटें, बड़ा हादसा टला
जावर माइंस. उदयपुर-जयसमंद मेगा हाइवे पर शनिवार रात एक एंबुलेंस विद्युत पोल से टकरा गई। टक्कर से पोल टूट गया। उस समय विद्युत सप्लाई भी चालू थी। गनिमत रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ।
जावर माइंस थाना क्षेत्र के पलोदडा़ मुख्य बाजार में शनिवार रात करीब तीन बजे उदयपुर जा रही एंबुलेंस चालक को नींद की झपकी आने से सड़क किनारे लगे विद्युत पोल से टकरा गई। इससे पोल टूट गया। टक्कर की आवाज से लोगों की नींद खुल गई और घरों से बाहर निकल आए। टूटे पोल से बिजली चालू थी। ऐसे फोन कर तुरंत आपूर्ति बंद कराई और पुलिस को सूचना दी।
पलोदडा़ चौकी से हेड कांस्टेबल नरवीर ङ्क्षसह, महेंद्र कुमार, राजेंद्र कुमार मौके पर पहुंचे। पूछताछ में चालक ने बताया कि बांसवाड़ा निवासी युवक का हाथ फैक्चर हो गया था जिसे इलाज के लिए उदयपुर लेकर जा रहे थे। एंबुलेंस में मरीज सहित चार व्यक्ति सवार थे जिन्हें मामूली चोटें आई। पलोदडा़ पीएचसी पर इलाज कराने के उपरांत 108 एंबुलेंस की सहायता से चारों को एमबी चिकित्सालय उदयपुर रवाना किया गया।
ट्रेन के इंजन से डीजल चोरी करते एक गिरफ्तार
मावली. मावली जंक्शन रेलवे स्टेशन पर रेलवे सुरक्षा बल ने रेलवे स्टेशन के डीजल शेड यार्ड में खड़े इंजन से डीजल चोरी करते हुए एक युवक को गिरफ्तार किया। जानकारी के अनुसार मावली जंक्शन पर तैनात उपनिरीक्षक पंकज कुमार एवं आरक्षी ङ्क्षटकू ने गश्त के दौरान एक व्यक्ति को प्लास्टिक केन में इंजन से डीजल चोरी करते हुए देखा। रेलवे सुरक्षा बल को देख वह भागने लगा। इस पर पीछा करने के बाद उसे गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में व्यक्ति ने अपना नाम रोशन लाल मेघवाल पिता माना मेघवाल निवासी पलाना कलां बताया। सूत्रों के अनुसार रोशन लाल ने इंजन फ्यूल टैंक से 35 लीटर डीजल चोरी किया था। रेलवे सुरक्षा बल के द्वारा मामला दर्ज करते हुए आरोपी को अजमेर कोर्ट पेश किया गया। जहां से उसे 10 दिन की न्यायिक अभिरक्षा में भेजने के आदेश हुए। सूत्रों के अनुसार विगत वर्षों में मावली से डीजल चोरी का यह पहला मामला सामने आया है।