बाराबंकी नि:शुल्क चिकित्सा शिविर के लिए रवाना हुआ दल
हंडियाकोल जंगल स्थित श्रीराम वन कुटीर आश्रम में 39वें नि:शुल्क चिकित्सा शिविर के लिए

भुवनेश पंड्या
उदयपुर. उत्तरप्रदेश के बाराबंकी के हंडियाकोल जंगल स्थित श्रीराम वन कुटीर आश्रम में आयोजित होने वाले 39वें नि:शुल्क चिकित्सा शिविर के लिए सेवार्थियों चिकित्सा दल गुरुवार को बी एन कॉलेज परिसर से रवाना हुआ। चिकित्सा दल को आरएनटी प्राचार्य डॉ लाखन पोसवाल, बीएन संस्थान के अध्यक्ष प्रदीप सिंह सिंगोली, तेजसिंह बांसी ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। नाथद्वारा में मंदिर मडल के अधिकारी सुधाकर शास्त्री ने इस चिकित्सा दल का सम्मान किया और प्रसाद भेंट कर सेवार्थ के लिए रवाना किया।
शिविर प्रभारी एवं अनन्ता हॉस्पिटल के प्रोफेसर एवं विभागाध्यक्ष मेडिसिन डॉ जेके छापरवाल ने बताया कि यह नि:शुल्क शल्य चिकित्सा शिविर अनवरत विगत 38 वर्षों से स्वामी रामदास के पावन स्मृति एवं संत रामज्ञानदास महाराज की प्रेरणा से चल रहा है। उन्होंने बताया कि कोरोना काल की वजह से सेवा का यह क्रम नहीं टूटे और आने वाले रोगियों को विभिन्न चिकित्सकीय सुविधाओं का लाभ व स्वास्थ्य परामर्श मिलता रहे इसके लिए यह शिविर आयोजित किया जा रहा है।
विभिन्न रोगों से मिलेगी निजात
इस शिविर में मोतियाबिंद, हाइड्रोसिल, हर्निया, बवासीर आदि रोगो का शल्य चिकित्सा पद्धति से स्थायी निदान किया जाता है। इस शिविर में विभिन्न विशेषज्ञ चिकित्सक डॉ एसके सामर, डॉ जेएल कुमावत, डॉ एलएल सेन, डॉ शरद नलवाया सहित नर्सिंग स्टाफ , वैद्य, तकनीशियन सहित वार्ड बॉय, आया व समाजसेवी नि:शुल्क सेवार्थ जाएंगे।
अब पाइए अपने शहर ( Udaipur News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज