scriptसच पर है पर्दा या इसमें छिपा है कुछ और राज! | The truth is on the cover or something hidden in it | Patrika News

सच पर है पर्दा या इसमें छिपा है कुछ और राज!

locationउदयपुरPublished: May 05, 2019 10:54:47 pm

Submitted by:

Sushil Kumar Singh

– ग्राम पंचायत नहीं दे रही है सूचना

udaipur

सच पर है पर्दा या इसमें छिपा है कुछ और राज!

उदयपुर/ गोगुंदा. सायरा पंचायत समिति की पुनावली ग्राम पंचायत में सूचना का अधिकार अधिनियम 2005 का मखौल उड़ रहा है। बीते पांच साल में हुए विकास कार्य से जुड़ी सूचनाओं को उपलब्ध कराने में ग्राम पंचायत के ओहदेदार गैरजिम्मेदारी निभा रहे हैं। करीब 5 माह से ग्राम पंचायत व पंचायत समिति के ओहदेदार मामले को लेकर मौन साधे हुए हैं।
प्रकरण के अनुसार जंसवतगढ़ निवासी इन्दरसिंह सिसोदिया ने 22 जनवरी को ग्राम पंचायत पुनावली की पांच साल के समस्त मदों से हुए विकास कार्यों की माप पुस्तिका की सत्यापित प्रतिलिपी, ग्राम पंचायत के समस्त मदों की रोकड़ बही की कॉपी, प्रशासनिक वितीय स्वीकृतियां सहित अन्य सूचनाएं मांगी थी। ग्राम पंचायत ने 200 प्रतियों से ज्यादा सूचना देने का प्रावधान नहीं होने वही रिकार्ड के अवलोकन के लिए अकेले ग्राम पंचायत आने की बात कही। आवेदक ने 6 मार्च को प्रथम अपीलीय अधिकारी विकास अधिकारी को अपील पेश की। इसमें 200 से ज्यादा पेज देने में ग्राम पंचायत को हो रही अड़चन, मांगे गए दस्तावेज लोक हित में होने, सूचना प्राप्ति में हो रही देरी से श्रम व धन की हानि होने का भी जिक्र किया। बावजूद इसके विकास अधिकारी स्तर पर विषय पर कोई सुनवाई नहीं हो सकी है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो