देशभर में फ्लेट में चोरी करने वाले अंतरराज्जीय गिरोह के चार सदस्यों को काेेेेर्ट ने भेजा रिमांड पर
अंतरराज्जीय गिरोह के चार सदस्यों को न्यायालय ने चार दिन के पुलिस रिमांड पर रखने का आदेश दिया

उदयपुर. देशभर में अलग-अलग कॉम्पलेक्स में करीब 350 से ज्यादा चोरियां करने वाले अंतरराज्जीय गिरोह के चार सदस्यों को न्यायालय ने चार दिन के पुलिस रिमांड पर रखने का आदेश दिया। पुलिस ने इनके बारे में राज्य मुख्यालय को सूचना भिजवा दी है। पूछताछ में सामने आया कि आरोपी जयपुर में एक फ्लेट में चोरी के दौरान पड़ोसी महिला को शक होने पर उसने आरोपियों से पूछताछ की तो उन्होंने स्वयं को पुलिसकर्मी उसे गुमराह कर निकल गए।
सीआई डॉ.हनवंतसिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी में बरेली उत्तरप्रदेश निवासी शहजाद अख्तर उर्फ राजा (52) पुत्र मोहम्मद अख्तर, ग्रास मंडी नकटिया बरेली निवासी जुबेर (29) पुत्र अली हुसैन, चक महमूद ओल्डसिअी बरेली निवासी अजहर (21) पुत्र सय्यद जुरकैन अली व जामा मस्जिद हफिजगंज बरेली निवासी सरफराज रजा (64) पुत्र साहिद हुसैन सय्यद को पूछताछ व बरामदगी के लिए न्यायालय में पेश किया जहां से उन्हें चार दिन के पुलिस रिमांड पर रखने का आदेश दिया गया। गौरतलब है कि हिरणमगरी थानापुलिस ने फ्लेट में चोरी के इन आरोपियों धरदबोचा था। इनके पास से पुलिस को आधा किलो सोना, 25 किलो चांदी, 48 हजार रुपए नकद, लग्जरी होंडा सिटी कार व विदेशी करेंसी बरामद की थी।
अब पाइए अपने शहर ( Udaipur News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज