scriptफिर शुरू हुई जनता जल योजना | Then the public water scheme started | Patrika News

फिर शुरू हुई जनता जल योजना

locationउदयपुरPublished: Jun 19, 2021 06:22:29 pm

Submitted by:

surendra rao

मोटर खराब होने से लम्बे समय से बंद थी योजना

Then the public water scheme started

फिर शुरू हुई जनता जल योजना

झाड़ोल. (उदयपुर). उपखण्ड क्षेत्र के ग्राम पंचायत मगवास में जलदाय विभाग की ओर से जनता जल योजना के तहत लगी टयूबवेल मोटर लंबे समय से खराब होने के कारण इस योजना का लाभ ग्रामीणों को नहीं मिल रहा था। जिससे ग्रामीणों के लिए पेयजल किल्लत जैसे हालात पैदा हो गए थे। ग्राम पंचायत के सहयोग से जनता जल योजना के तहत लगी खराब ट्यूबवेल मोटर को हटाकर नई मोटर लगा कर योजना का नवीनीकरण किया गया। नवीनीकरण के बाद मगवास में शुक्रवार को जनताजल योजना का उद्धघाटन कार्यक्रम आयोजित किया गया। अब इस योजना का लाभ मगवास के ग्रामीणों को मिलेगा। इस दौरान उपसरपंच प्रकाश चंद्र, वार्डपंच गोपाल जोशी, अनीता, दिनेश डामोर, नारायण लाल भगोरा, जगदीशचंद्र जोशी, चेनराम मेघवाल, दीपक जोशी, राजेश जैन सहित कई ग्रामीण मौजूद थे।
……………………..

गोगुंदा में होगी झाला मान की प्रतिमा स्थापित
मेवाड़ ञ्च पत्रिका. मेवाड़ क्षत्रिय महासभा गोगुंदा कार्यकारिणी की बैठक शुक्रवार को हुई। बैठक में सर्वसम्मति से महाराणा प्रताप के शूरवीर सेनापति झाला मान की प्रतिमा स्थापित करने का निर्णय लिया गया। महासभा के अध्यक्ष करणङ्क्षसह झाला ने बताया कि कस्बे के राजतिलक स्थल पर महाराणा प्रताप ,भीलूराणा की प्रतिमा लगी हुई हैं। 18 जून 1576 को ही हल्दीगाटी युद्ध हुआ था इसी दिन को ध्यान में रखते हुए आज सभी कार्यकारिणी के सदस्यों ने उनकी प्रतिमा लगाने का निर्णय किया। इस मौके पर प्रहलादसिंह झाला , प्रतापसिंह, समुद्रसिंह, अजवेन्द्रसिंह, किशनसिंह, महिपालसिंह सहित सदस्य उपस्थित थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो