उदयपुर

उदयपुर जिले में 20 से 29 साल के 4.98 लाख युवा मतदाता, पहली बार वोट देंगे 65 हजार 723

लोकसभा चुनाव को लेकर राजस्थान में प्रथम चरण के 12 लोकसभा क्षेत्रों में शुक्रवार को मतदा छिटपुट घटनाओं को छोड़कर शांतिपूर्ण हुआ। वहीं अब दूसरे चरण की तैयारी परवान चढ़ गई है। सभी राजनीतिक दलों ने जीत के लिए अपना दमखम लगाना शुरू कर दिया है।

उदयपुरApr 24, 2024 / 08:32 pm

Madhusudan Sharma

loksabha election 2024

उदयपुर. लोकसभा चुनाव को लेकर राजस्थान में प्रथम चरण के 12 लोकसभा क्षेत्रों में शुक्रवार को मतदा छिटपुट घटनाओं को छोड़कर शांतिपूर्ण हुआ। वहीं अब दूसरे चरण की तैयारी परवान चढ़ गई है। सभी राजनीतिक दलों ने जीत के लिए अपना दमखम लगाना शुरू कर दिया है। वहीं चुनाव आयोग भी मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर लगातार प्रयासरत हैं। इसके लिए आयोग की ओर से कई तरह के जागरूकता कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। आयोग का सर्वाधिक फोकस युवा मतदाताओं पर है। जिनको लगातार प्रेरित किया जा रहा है। इधर पहली बार वोट डालने वाली युवाओं में लोकसभा चुनाव को लेकर उत्साह है। राजस्थान के युवाओं की बात करें तो ये नेताओं की किस्मत खोलने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। भारतीय निर्वाचन आयोग के आंकड़ों पर गौर करें तो इस बार के लोकसभा चुनाव में सर्वाधिक युवा मतदाता राजस्थान से हैं। यहां 22.71 लाख नए मतदाता जुड़े। पहले चरण में तो इन्होंने अपने मतदाधिकार का उपयोग किया। अब दूसरे चरण में भी ये महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।

उदयपुर जिले में 22 लाख से अधिक मतदाता

निर्वाचन आयोग के आंकड़ों पर गौर किया जाए तो उदयपुर जिले में कुल 22 लाख 5 हजार 955 मतदाता अपने मतदाधिकार का उपयोग करेंगे। इनमें सर्वाधिक मतदाताओं की संख्या 30 से 39 वर्ष की आयु के मतदाताओं की है।

उदयपुर जिले में 65 हजार डालेंगे पहली बार वोट

जानकारी के अनुसार उदयपुर जिले में पहली बार वोट डालने वाले मतदाताओं का आंकड़ा सामने आया है। इनकी संख्या 65 हजार 723 है। जो की जिले की जनसंख्या का 1.94 प्रतिशत है। वहीं 20 से 29 वर्ष के युवाओं के आंकड़ों पर गौर करें तो इनकी संख्या सर्वाधिक है। इस बार उदयपुर जिले में 4 लाख 98 हजार 954 मतदाता लोकसभा के चुनाव में अपने मतदाधिकार का उपयोग करेंगे। ये जिले की जनसंख्या का 14.75 प्रतिशत है। इसी प्रकार 30-39 वर्ष की आयु के मतदाताओं पर गौर करें तो इनकी संख्या5 लाख 04 हजार 353 है। जो मतदान में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।

Hindi News / Udaipur / उदयपुर जिले में 20 से 29 साल के 4.98 लाख युवा मतदाता, पहली बार वोट देंगे 65 हजार 723

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.