scriptये डॉक्टर जो खुद कोविड-19 का शिकार, लेकिन कर रहे लोगों का इलाज | These doctor who are victims of Kovid-19 but treat people | Patrika News
उदयपुर

ये डॉक्टर जो खुद कोविड-19 का शिकार, लेकिन कर रहे लोगों का इलाज

– समर्पित भाव से जुटे है कोरोना मरीजों की सेवा में – एक चिकित्सक स्वयं है कोविड-19 का शिकार, एक अन्य जिसने किया

उदयपुरMay 23, 2020 / 08:57 am

bhuvanesh pandya

ये डॉक्टर जो खुद कोविड-19 का शिकार, लेकिन कर रहे लोगों का इलाज

ये डॉक्टर जो खुद कोविड-19 का शिकार, लेकिन कर रहे लोगों का इलाज

भुवनेश पंड्या

उदयपुर.

कुछ दिन पहले कोविड 19 का शिकार होने वाले ये ऐसे डॉक्टर है जो संक्रमित हैं, लेकिन संक्रमण काल में भी ये अपने खुद के इलाज के साथ-साथ यहां जरूरत पर अन्य पॉजिटिव मरीजों का उपचार करने में भी पीछे नहीं हट रहे। 12 मई से स्वयं कोरोना वार्ड में कोविड-19 का शिकार होने के बाद अपना उपचार करवा रहे जयपुर के एक 30 वर्षीय चिकित्सक ने 70 वर्षीय पॉजिटिव महिला के हाथ में फ्रेक्चर होने पर उपचार किया।
————

मां-बेटा दोनों संक्रमित

एमबी के एसएसबी ब्लॉक के कोरोना वार्ड में भर्ती 70 वर्षीय बुजुर्ग महिला का नहाते समय बाथरूम में फिसलने से हाथ की हड्डी टूट गई थी। इस महिला का बेटा भी कोरोना से संक्रमित है, लेकिन वह पेसिफिक उमरड़ा में भर्ती है। जैसे ही इसकी जानकारी मिली तो ये चिकित्सक उस महिला के पास पहुंचे, उन्होंने पूरी प्रक्रिया से हाथ पर प्लास्टर बांधा और जरूरत की दवाई मंगवाई। चिकित्सक का कहना है कि अब वह ठीक हैं।
———-

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो