scriptThief in Jaipur-Udaipur एक चोर ने जयपुर—उदयपुर में मचाई ‘धूम’ | Thief in Jaipur-Udaipur | Patrika News

Thief in Jaipur-Udaipur एक चोर ने जयपुर—उदयपुर में मचाई ‘धूम’

locationउदयपुरPublished: Jan 16, 2022 01:12:52 pm

Submitted by:

Pankaj

Thief in Jaipur-Udaipur कारों के शीशे तोड़कर चोरी, उदयपुर-जयपुर में तीन दर्जन वारदातें कबूलीं

Thief in Jaipur-Udaipur एक चोर ने जयपुर—उदयपुर में मचाई 'धूम'

Thief in Jaipur-Udaipur एक चोर ने जयपुर—उदयपुर में मचाई ‘धूम’

Thief in Jaipur-Udaipur हाथीपोल थाना पुलिस ने कारों के शीशे तोड़कर चोरी के मामले में आरोपी को गिरफ्तार किया। आरोपी ने उदयपुर शहर में 3 और जयपुर में 30-35 वारदातें करना कबूल किया है।

पुलिस ने मोरेड थाना परबतसर मकराना (नागौर) हाल रेजीडेंसी आई ब्लॉक मंगलम सिटी करधनी कालवा रोड जयपुर निवासी भवानी शंकर उर्फ संजय पुत्र पूरणमल नायक को गिरफ्तार किया और रिमांड के दौरान पूछताछ की। आरोपी ने अपने साथी थोई सीकर हाल श्रीराम टीला राजीवनगर कच्ची बस्ती भट्टा बस्ती जयपुर निवासी लोकेश उर्फ बबलू बलाई पुत्र महिपाल और जयपुर हाल अहमदाबाद निवासी अजय उर्फ पप्पू उर्फ पिंटू पुत्र रामजी लाल के साथ वारदातें करना स्वीकार किया। आरोपियों ने 2-3 साल में जयपुर के करधनी, झोटवाड़ा, शास्त्रीनगर, मानसरोवर, मुरलीपुरा, चौपड़ा गाडर्न, हरमाडा, विश्वकमार भटï्टा बस्ती आदि जगहों पर 30-35 कारों के शीशे तोड़कर नगदी व जेवरात चोरी की वारदातें करना स्वीकार किया।
थानाधिकारी गोपाल चंदेल ने बताया कि पुलिस टीम ने आरोपी की बाइक के नम्बर से पहचान की। बाइक नागौर की होना सामने आया। पता चला कि आरोपी नागौर छोड़कर जयपुर रहता है। जयपुर से जानकारी मिली कि आरोपी कारों के शीशे तोड़कर वारदातें करने में लिप्त रहा है, जिसके कई मुकदमे दर्ज हैं।
यह था मामला

बृज विहार पुलां आरके सर्कल के पास अम्बामाता निवासी मोतीलाल पुत्र मोहनलाल ने रिपोर्ट दी थी। बताया कि 13 सितम्बर को एसबीआई फतहपुरा से 45 हजार रुपए निकाल कर कार में रखे थे। किराणा शॉप के सामने कार लॉक कर खरीदारी करने लगे। कुछ देर में लौटे तो कार का शीशा टूटा हुआ था और कार से 45 हजार रुपए गायब थे।
उदयपुर में ये वारदातें
उदयपुर के दूधतलाई क्षेत्र में खड़ी कार से लेडिज पर्स से 4-5 हजार रुपए, सोने का मंगलसूत्र व अंगूठी चोरी, सुखाडिय़ा सर्कल क्षेत्र में कार से लेडिज पर्स चोरी करना कबूल किया है। कार से मोबाइल मिलने पर रास्ते में फेंक देते ताकि पकड़े ना जाए।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो