scriptबच्चों का राशन तक चुरा ले गए चोर | Thieves stole children's ration | Patrika News

बच्चों का राशन तक चुरा ले गए चोर

locationउदयपुरPublished: Dec 06, 2019 12:13:41 am

Submitted by:

Manish Kumar Joshi

THEFT: चोरों ने दुबारा बनाया राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय सामीतेड़ को निशाना, एक माह में विद्यालय के दूसरी बार टूटे ताले

बच्चों का राशन तक चुरा ले गए चोर

बच्चों का राशन तक चुरा ले गए चोर

खेरवाड़ा. उपखण्ड क्षेत्र के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय सामीतेड़ पर बुधवार रात को चोरों ने फिर धावा किया। वे कई कमरों के ताले तोड़ कर सरकारी सामान, बर्तन एवं पोषाहार का राशन ले गए।

चोरी की जानकारी उस समय मिली जब गुरुवार सुबह स्टॉफ विद्यालय में पहुंचा। उन्होंने कार्यालय, रसोई, स्टॉक रूम, स्टाफ रूम एवं कक्षा 8 के ताले एवं कुंडियां टूटे मिले। इस संबंध में प्रधानाचार्य ने पुलिस चौकी जवास में प्राथमिकी दर्ज करवाई। पुलिस ने मौका मुआयना कर नुकसान का जायजा लिया। चोरी गए सामान में २ बड़े स्पीकर, 2 कॉर्डलेस माइक्रोफोन, ३ पंखे, २०० स्टील के गिलास, २०० थालियां, १० कटोरिया, १ पेट्रोमेक्स, २ जाजम, १ गैस भट्टी, 1 रेग्यूलेटर सहित अन्य बर्तन, 2 वॉलीबॉल,१०० किग्रा पोषाहार का चावल, १५० किग्रा गेहूं, २ किग्रा मिर्च पाउडर, 2 किग्रा धनिया, १ किग्रा हल्दी, 1 टिन सरसों का तेल, ५ किग्रा प्याज, ३० किग्रा दालें, ८ राजस्थानी ड्रेस आदि शामिल हैं। चोरों ने 6 अलमारियां क्षतिग्रस्त कर दी। इस विद्यालय में 4 नवम्बर 2019 को भी चोरी हुई थी। तब चोर एक एम्प्लीफायर सेट, एक माइक्रोफोन सेट, एक हेंगिंग माउथ सेट, एक लेपटॉप, अक्षय पेटिका में रखी दस हजार तथा छात्र पुरस्कार के सात हजार रुपए ले गए।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो