उदयपुर. कानोड़ के निकटवर्ती बड़ा राजपुरा गांव में शुक्रवार रात चोरों ने आधा दर्जन से अधिक घरों पर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। गांव में लगे सीसीटीवी कैमरे में छह नकाबपोश बदमाश रास्ते से गुजरते सीसीटीवी तोड़ते कैद हो गए। जानकारी के अनुसार चोरों ने घनश्याम पाटीदार पुत्र ओंकार लाल पाटीदार बड़ा राजपुरा के घर के पिछवाड़े से अंदर घुसकर कमरे का ताला तोड़ मां कला बाई के कमरे में रखे आधा तोला सोने की मोहन माला, दो तोले की बजन्टी, एक तोले मरकिया सहित 1 किलो के करीब चांदी के जेवरात व पेटी में रखे 50 हजार रुपए नकद ले गए। इसके बाद कमलेश जारोली के मकान का ताला तोड कर तिजोरी को एक खेत में ले जा कर पटका, लेकिन उसमें केवल कपड़ों के अलावा कुछ नहीं मिला तो वही छोड़ गए, वहीं भंवर लाल भाट, धनादास वैष्णव के मेन गेट को तोड़ने का प्रयास किया, हीरा कुलमी के मकान का ताला तोड़ा । शांतिदास वैष्णव के मकान की खिड़की तोड़ी, लेकिन बदमाशों को कुछ नहीं मिला । ग्रामीणों ने एक दूसरे को फोन कर खुलवाए दरवाजे बदमाशों ने चोरी की वारदातों को अंजाम देने से पहले गांव में कई मकानों दरवाजे बाहर से बंद कर दिए। ग्रामीणों ने सुबह एक दूसरे को फोन कर बाहर मकानों के दरवाजे खुलवाए। सूचना पर कानोड़ थाना अधिकारी मनीष खोईवाल मय जाब्ता मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली। पुलिस ने मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया है। थाना अधिकारी खोईवाल ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर टीमें गठित कर चोरों की तलाश की जा रही है।
घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे को तोड़ने का प्रयास बड़ा राजपुरा औषधालय के श्मशान रोड़ स्थित चुन्नी लाल पाटीदार के मकान के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरों पर बदमाशों की नजर पड़ी तो एक सीसीटीवी कैमरे को तोड़ दिया, वहीं दूसरा सीसीटीवी ज्यादा ऊपर लगा होने से तोड़ने में विफल रहे। बदमाश इसी रास्ते पर जाते दिखे। जिनकी संख्या करीब छह बताई गई है।
Hindi News / Udaipur / जिले में यहां चोरों ने 6 घरों को बनाया निशाना, सीसीटीवी में हुए कैद