यह दिवाली 1000 करोड़ वाली : बरसेगा धन, बाजार के होंगे वारे न्यारे
उदयपुरPublished: Nov 08, 2023 09:42:47 pm
- 600 करोड़ का ऑटोमोबाइल, 300 करोड़ का ज्वेलरी और 50 करोड़ का इलेक्ट्रोनिक टर्नओवर
- ग्राहकों के रुझान को लेकर व्यापारियों में उत्साह


यह दिवाली 1000 करोड़ वाली : बरसेगा धन, बाजार के होंगे वारे न्यारे
उदयपुर. इस बार दीपावली बाजार के लिए खुशहाली लेकर आई है। ग्राहकों के अभी से दिख रहे रुझान को देखते हुए व्यापारियों में भी उत्साह है। विभिन्न क्षेत्रों में ग्राहकों के लिए नई वैरायटियां आई है। बाजार के प्रमुख सेक्टर ऑटोमोबाइल, ज्वेलरी और इलेक्ट्रोनिक सामान की बिक्री अभी से होने लगी है। ऐसे में इन तीनों सेक्टर में ही 900 करोड़ का कारोबार होने का अनुमान है। अन्य सेक्टर को गीने तो यह आंकड़ा 1000 करोड़ से ऊपर निकल जाएगा।
25 हजार दुपहिया वाहन बिकेंगे