उदयपुर

इस बार मक्का ज्यादा बोया, तिलहन में दिलचस्पी कम

रबी के बाद खरीफ में भी बम्पर बीजवार, 71 फीसदी बुवाई हो चुकी, इस बार साढ़े पांच हजार हेक्टेयर में ज्यादादलहन और तिलहन का लक्ष्य इस बार थोड़ा घटा

उदयपुरAug 07, 2020 / 08:28 am

jitendra paliwal

इस बार मक्का ज्यादा बोया, तिलहन में दिलचस्पी कम

उदयपुर. रबी में अच्छा उत्पादन करने के बाद किसानों ने खरीफ को लेकर भी उम्मीदें खेतों में बो दी हैं। जिलेभर में करीब 71 प्रतिशत बुवाई हो चुकी है। पिछले साल के मुकाबले इस बार 5596 हेक्टेयर में फसल ज्यादा बोई जाएगी।
कृषि विभाग के मुताबिक मक्का, चावल, ज्वार, बाजरा जैसी फसलें पिछले साल के 170250 हेक्टेयर के मुकाबले इस बार 183000 में बोई जाएंगी। इसमें से 133886 हेक्टेयर में यानि 73.16 फीसदी बुवाई हो चुकी है। इसी तरह दलहन में मूंग, उड़द, मोठ, चवला, अरहर आदि पिछले साल के 11124 के मुकाबले 11 हजार हेक्टेयर में ही बुवाई होगी। दलहन का लक्ष्य कम रखा गया है। यह भी अभी तक 33.16 प्रतिशत लक्ष्य हासिल हुआ है। तिलहन में मूंगफली, तिल, सोयाबीन, अरड़ी आदि पिछली बार के 35030 के मुकाबले 29000 हेक्टेयर में ही बोया जाएगा। इसका लक्ष्य 85.14 प्रतिशत हो गया है। वाणिज्यिक में गन्ना की 81 फीसदी, कपास की 117, ग्वार की 36.81 और दूसरी किस्म की फसलों की 48.26 प्रतिशत बुवाई हुई है।
वर्ष 2019-20 में 2 लाख 36 हजार 604 हेक्टेयर में खरीफ की बुवाई हुई थी, जबकि इस बार 2 लाख 42 हजार 200 हेक्टेयर में होगी। अब तक 1 लाख 71 हजार 169 हेक्टेयर में किसानों ने बीज बो दिए हैं।
खरीफ फसल बुवाई-2020 की स्थिति (हेक्टेयर में)
फसल बुवाई 2019-20 लक्ष्य 2020 प्रतिशत
चावल 5000 5000 1096 21.92
ज्वार 5000 7000 4707 67.24
बाजरा 50 00 00 00
मक्का 160000 170000 128083 75.34
छोटे धान्य 200 1000 00 00
—–
इस बार मक्का का बीज 14 हजार क्विंटल उदयपुर जिले में मुफ्त दिया है। इसलिए उनका फोकस इस फसल पर ज्यादा रहा है। अब तक लगभग 80 प्रतिशत तक बुवाई होने का अनुमान है, आंकड़े आना शेष हैं।
एन.के. सिंह, उप निदेशक, कृषि विभाग

Home / Udaipur / इस बार मक्का ज्यादा बोया, तिलहन में दिलचस्पी कम

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.