scriptप्रतापगढ़ के जो दम्पति पॉजिटिव से नेगेटिव हुए उनके कुल तीन टेस्ट के बाद ही माना जाएगा नेगेटिव | Those couple of Pratapgarh who were negative from positive will be con | Patrika News

प्रतापगढ़ के जो दम्पति पॉजिटिव से नेगेटिव हुए उनके कुल तीन टेस्ट के बाद ही माना जाएगा नेगेटिव

locationउदयपुरPublished: Mar 30, 2020 01:39:33 pm

Submitted by:

bhuvanesh pandya

– प्रतापगढ़ के जो दम्पति पॉजिटिव से नेगेटिव हुए उनके कुल तीन टेस्ट के बाद ही माना जाएगा नेगेटिव
– उपचार कर रहे डॉ बलदेव मीणा से बातचीत – पांच दिन बाद हो गई मूल दवा बंद, केवल लाक्षणिक उपचार जारी

प्रतापगढ़ के जो दम्पति पॉजिटिव से नेगेटिव हुए उनके कुल तीन टेस्ट के बाद ही माना जाएगा नेगेटिव

प्रतापगढ़ के जो दम्पति पॉजिटिव से नेगेटिव हुए उनके कुल तीन टेस्ट के बाद ही माना जाएगा नेगेटिव,प्रतापगढ़ के जो दम्पति पॉजिटिव से नेगेटिव हुए उनके कुल तीन टेस्ट के बाद ही माना जाएगा नेगेटिव,प्रतापगढ़ के जो दम्पति पॉजिटिव से नेगेटिव हुए उनके कुल तीन टेस्ट के बाद ही माना जाएगा नेगेटिव

भुवनेश पंड्या

उदयपुर. प्रतापगढ़ के जो दम्पति कोरोना पॉजिटिव से नेगेटिव हुए है, उन्हें अब पॉजिटिव से नेगेटिव वाले वार्ड में रखा जाएगा। वे यहां 14 दिन तक रहेंगे। इन 14 दिनों में से सात दिन पूरे होने पर इनका एक बार फिर से नमूना टेस्ट लिया जाएगा, यदि ये फिर नेगेटिव आता है तो इनका लाक्षणिक उपचार सात दिन तक जारी रहेगा। इसके बाद सात दिन पूरा होने पर उन्हें यहां से डिस्चार्ज करने से पहले आखिरी टेस्ट और होगा ताकि पूरी तरह से स्पष्ट हो सके कि वे अब किसी भी प्रकार से संक्रमित नहीं है। इसमें आशानुरूप रिपोर्ट नेगेटिव आने पर उन्हें घर भेजा जाएगा, लेकिन 14 दिन के होम क्वारंटाइन की सलाह के बाद। फिलहाल इनकी दवाइयां बंद कर दी गई है। मरीजों का उपचार कर रहे डॉ बलदेव मीणा से पत्रिका ने रविवार को बातचीत की।
—–

पत्रिका: दम्पति के सफल उपचार को लेकर क्या कहना है ?

डॉ मीणा: डब्ल्यूएचओ की गाइड लाइन के अनुसार उपचार जारी है, पूरी तरह से सफलता की उम्मीद है।

—–
पत्रिका: फिलहाल इन्हें क्या-क्या दवा दी गई, किस मात्रा में दी गई

डॉ मीणा: फिलहाल इन्हें क्लोरोक्विन, आसेल्टामिविर, लोपिनाविर, रिटोनाविर तय मात्रा में सुबह-शाम दी गई।

—–

पत्रिका: ये दवा कितने दिन तक चलाई गई ?
डॉ मीणा: ये दवा पांच दिन तक चली थी, अब उन्हें ये दवा नहीं दी जा रही है, अब 14 दिन तक केवल लाक्षणिक उपचार ही दिया जा रहा है, जैसे जुकाम पर जुकाम या बुखार पर इसकी दवा दी जाएगी।
—–

पत्रिका: अब अगला टेस्ट कब होगा ?

डॉ मीणा: अब उनका अगला टेस्ट सात दिन बाद होगा, यानी 28 मार्च के बाद सात दिन। जब वे आए थे पहला टेस्ट हुआ था, वे 14 दिन पॉजिटिव से नेगेटिव वार्ड में रहेंगे। इसके बाद जब जाएंगे आखिरी टेस्ट लिया जाएगा।
—-

पत्रिका: उन्हें यहां से डिस्चार्ज कब किया जाएगा ?

डॉ मीणा: 14 दिन बाद आखिरी टेस्ट लेकर नेगेटिव आने पर डिस्चार्ज करेंगे।

—–

पत्रिका: डिस्चार्ज होने के बाद वे किसी को संक्रमित करने की स्थिति में तो नहीं रहेंगे ना ? उनके लिए क्या निर्देश रहेंगे ?
डॉ मीणा: यहां से डिस्चार्ज होने के बाद आगे कोई विशेष गाइड लाइन नहीं है, लेकिन उन्हें सुरक्षित होम क्वारंटाइन में रहने की बात कही जाएगी, ताकि वे सुरक्षित रहें।

—–

पत्रिका: इस तरह के फिलहाल और कितने पॉजिटिव हैं यहां ?
डॉ मीणा: डूंगरपुर से आए हुए दो पॉजिटिव मरीज यहां भर्ती है, उनका पांच दिन वाला उपचार शुरू कर दिया गया है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो