उदयपुर

शाही लवाजमे के साथ निकली माँ अम्बे की रथ यात्रा , दर्शन करने उमड़ा जनसैलाब , भक्तो ने स्वागत में बिछाये पलक पावड़े

www.patrika.com/rajasthan-news

उदयपुरOct 18, 2018 / 08:25 pm

madhulika singh

Navratri 2018

उमेश मेनार‍िया/ मेनार. दुर्गाष्ठमी के अवसर पर क्षेत्र के प्रसिद्ध शक्तिपीठ कुल देवी अम्बे माता एवम काली माँ की 42 वीं विशाल रथ यात्रा निकाली गई । रथ यात्रा सुबह 11 बजे करीब शाही लवाजमे के साथ मंदिर प्रांगण से रवाना हुई । रथ यात्रा के दौरान आराध्य मां कुलदेवी अंबा के जयकारों से मेनार गूंज उठा । क्षेत्र में अष्टमी पर सिर्फ मेनार में आयोजन को लेकर हजारो श्रदालुओ ने रथ यात्रा में भाग लिया । रास्ते में भक्तोंं ने श्रदालुओंं को अबीर गुलाल से सरोबार कर दिया । वही 1 क्‍िवंटल गुलाब के फूलोंं की पंखुड़ियांं रथ यात्रा सहित झूम रहे श्रदालुओंं पर बरसाई गई। फूलोंं की बरसात के बीच गुलाल के गुबार उठते रहे और मंदिर के साथ यात्रा मार्ग भी धूप से महक उठी । प्रतिमा को रथ में ढोल नगाड़ों के साथ विराजित कर अम्बे मा अष्ठमी रथ यात्रा शुरू हुई मां कालिका का रथ भी साथ में था । रथ यात्रा ब्रह्म सागर स्थित अम्बे माँ के मंदिर प्रांगण से शुरू हुई जो नीम का चाैैैराहा , आमलिया चोक , थम्ब चोक , निचली पोल , हेरी पोल , शिवमार्ग होते हुए पुनः करीब सायं करीब 4.30 बजे मंदिर प्रांगण पहुँची । जगह जगह भक्तोंं ने स्वागत मे पलक पावड़े बिछाए पुष्प वर्षा अबीर गुलाल की महक के साथ रथ यात्रा धीरे धीरे ज्योंं ज्योंं आगे बढ़ रहा था त्यों त्यों भक्तो का सैलाब उमड़ रहा था । रथ यात्रा में कुलदेवी के दर्शन की होड़ मची रही युवाओं में विशेष उत्साह दिखा । रथ यात्रा में दोनों रथ सबसे पीछे थे आगे युवा और महिलाये थिरकते हुए चल रहे थे । आगे आगे ही आगे सजे धजे अश्व दो पैरों पर थिरकते हुए चल थे । रथ यात्रा में सभी युवा भगवा वस्त्र धोती कुर्ता ओर मोठडा पहन कर शामिल हुए वही महिलाए केसरिया लाल रंग की साड़ी में घूमर नृत्य करते हुए चल रही थी । ढोल गाजे बाजे ओर डीजे के गानों पर युवा खुब नाचे । पूरा गांव अम्बे के जयकारों से गूंज उठा । रथ के स्वागत मे थम्ब चोक पर भव्य स्वागत हुआ । इसी दौरान थम्ब चोक स्थित पांडाल मे युवतियां गरबा नृत्य पर थिरकी तो महिलाओं ने घूमर नृत्य किया । यात्रा में गांंव की बेटियोंं सहित करीब 52 गाँवो के श्रदालुओं ने भाग लिया । रुंडेड़ा , खेरोदा , इंटालि , चौकड़ी , चोरवड़ी , चिरवा , खरसान , बाठेडा , वाना , बाँसड़ा , बामनिया , पानेरियो की मादड़ी , निलोद , विजयपुरा सहित चितौड़गढ़ एवम मालवा से से भी भक्त शामिल हुए । रथ यात्रा के बाद शाम मंदिर प्रांगण में हवन हुआ जहां यजमानों द्वारा आराध्य देवी से सुवर्ष्टि की कामना को लेकर आहुतियां दि गई । रथ यात्रा में हजारों श्रद्धालुओं ने भाग लिया । जगह जगह प्रसाद एवम शीतल पेय की व्यवस्था भक्तो द्वारा की गई ।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.