scriptखुद जेब भर रहे, चिकित्सालय को दिखा रहे अंगूठा | thumb showing the hospital itself, filling the pockets mb hospital | Patrika News

खुद जेब भर रहे, चिकित्सालय को दिखा रहे अंगूठा

locationउदयपुरPublished: Jul 23, 2019 11:36:34 am

Submitted by:

Bhuvnesh

– महाराणा भूपाल हॉस्पिटल(mb hospital)

mb hospital in udaipur
भुवनेश पण्ड्या

उदयपुर. महाराणा भूपाल हॉस्पिटल(mb hospital) में पांच ठेकेदार अलग-अलग अनुबंध के तहत सेवाएं देकर अपनी जेबें भर रहे हैं, लेकिन इसके एवज में हॉस्पिटल प्रशासन को राशि चुकाने में कोताही बरत रहे हैं। विभिन्न ठेकों का लाखों रुपए की बकाया है। हॉस्पिटल (mb hospital) प्रशासन भी इन ठेकेदारों को सिर्फ नोटिस देकर अपने दायित्व की इतिश्री कर रहा है। सर्वाधिक बकाया कैंटीन (Canteen in mb hospital ) संचालक काकैंटीन संचालक ठेकेदार की बकाया राशि 57 लाख 39 हजार 503 है, जबकि जनाना हॉस्पिटल के सामने फोटो स्टेट, मिल्क पार्लर व फ्रूट ज्यूस सेंटर संचालक की करीब ढाई लाख रुपए की राशि बकाया है। इसी तरह पार्किंग ठेकेदार के 6 लाख 65 हजार 550 रुपए बकाया हैं। कई महीनों की राशि बकाया होने के बाद चिकित्सालय (mb hospital) प्रशासन उन्हें केवल नोटिस देकर कागजी खानापूर्ति पूरी कर रहा है। कोई कड़ी कार्रवाई नहीं होने से ठेकेदार आराम में हैं।
कैंटीन संचालक कन्हैयालाल डांगी ने बताया कि जनाना के समीप कैंटीन हटाने के बाद चिकित्सालय प्रबंधन ने एडीजे कोर्ट में राजीनामा कर 15 जनवरी 2019 को बाल चिकित्सालय के सामने वाली जगह हमें देने की बात कही थी, लेकिन वह हमें नहीं दी गई। ऐसे में हमारा किराया नहीं निकल रहा है। हमें ऐसी जगह बिठाया गया है, जहां से कमाई नहीं हो रही। 30 हजार प्रतिदिन नुकसान हो रहा है, हम कैसे पैसा चुकाएंगे। इस संबंध में चिकित्सालय को पत्र लिख दिया है।
——

इतनी राशि बकाया(mb hospital)

कैंटीन- 5739530
पार्किंग- 665550

फ्रूट ज्यूस सेंटर- 119675
मिल्क पार्लर- 55158

फोटो स्टेट- 59759

—–

यह है इनकी दलील

– पार्किंग ठेकेदार कमलेश्वर का कहना है कि करीब तीन माह काफी नुकसान हुआ जिससे हमें परेशानी हो रही थी। हम जल्द ही पैसा चुकाएंगे। वहीं मिल्क पार्लर के संचालक संतोषकुमार श्रीवास्तव ने बताया कि मैंने कल ही चेक दिया है, पैसे बकाया नहीं है।
—-

जल्द ही बकाया राशि ली जाएगी। शर्तों के हिसाब से जो टेंडर है, उसी के अनुरूप राशि ली जाएगी। फिलहाल तो सभी को नोटिस जारी किए हैं।
डॉ लाखन पोसवाल, अधीक्षक महाराणा भूपाल हॉस्पिटल
(mb hospital)(mb hospital)

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो