Toilet Save the Life News : शौचालय बनवाओ, जान बचेगी
शौच के लिए गए व्यक्ति की कुएं में गिरने से मौत, बचाने के लिए कूदी महिला गंभीर घायल, उदयपुर जिले के उमरड़ा क्षेत्र की घटना
उदयपुर
Published: January 22, 2022 01:20:51 am
उदयपुर जिले के उमरड़ा में शौच के लिए गए एक अधेड़ की बिना मुंडेर के कुएं में गिरने से मौत हो गई, उसे बचाने के लिए कुएं में कूदी महिला गंभीर घायल हो गई। घायलावस्था में उसे कुएं से बाहर निकाल कर अस्पताल पहुंचाया गया। हिरणमगंगरी थाना पुलिस के अनुसार भूंरिया मंगरी उमरडा निवासी उदयलाल मीणा ५० पुत्र मोतीलाल मीणा, निवासी उमरड़ा सुबह शौच के लिए खेत के निकट गया था कि बिना मुंडेर के कुएं में जा गिरा, समीप ही रहने वाली महिला कमली ३५ पत्नी प्रभुलाल ने देखा तो उसे बचाने के फेर में कुएं में कूदी। बाद में कुएं से आवाज आई तो ग्रामीणों ने महिला को सुरक्षित निकालने के प्रयास शुरू किए। इस दौरान अम्बालाल नामक व्यक्ति रस्सी के सहारे १०० फ ीट गहरे कुएं में उतरा और महिला को बाहर निकाला लेकिन वह घायल हो चुकी थी, जिसे ग्रामीणों ने तुरंत ही अस्पताल पहुंचाया। जबकि कुएं में गिरे उदयलाल की मौत हो गई। सूचना पर उमरड़ा चौकी प्रभारी नाहर सिंह, हैड कांस्टेबल सुखदेव सिंह मय जाप्ता मौके पर पहुंचे। पुलिस को शव को निकालने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी व शव को क्रेन की मदद से बाहर निकाला गया। बाद में एमबी अस्पताल की मोर्चरी में शव को रखवाया गया। जहां मृतक के काका होमा पुत्र पीथा की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर अनुसंधान जारी कर दिया। घटना के दौरान मौके पर कई ग्रामीण जमा हो गए।
आठ दिन बाद भी नहीं मिला लापता शंकर
सलूंबर. थाना क्षेत्र के जोध सागर की भागल स्थित प्लॉट से गायब युवक का 8 दिन बाद भी पता नहीं चला। नगर सीमा क्षेत्र स्थित जोधसागर की भागल स्थित निजी प्लॉट पर रात्रि चौकीदारी के लिए सोने वाला युवक शंकर पुत्र केयरिंग उम्र 41 वर्ष, निवासी जेलावत फला गामड़ा पाल 14 जनवरी रात्रि को लापता होने से परिजनों ने सलूंबर थाना पहुंच युवक के लापता की सूचना दी। परिजनों की सूचना पर पुलिस ने तत्काल मौका मुयायना कर जोधसागर की भागल मार्ग के दोनों तरफ एवं नगर एवं उसके आसपास संपर्क सड़क के 50 से अधिक सीसी कैमरा को खंगाला तथा संदिग्ध लोगों से पूछताछ, प्लॉट के नजदीक खाली पड़ी जमीन एवं आसपास पहाडिय़ों पर देखा लेकिन कहीं पर भी युवक का पता नहीं चलने के बाद पुलिस ने सराडा के गामडी गांव से जयसमंद झील के 3 गोताखोरों को नाव सहित शुक्रवार को
सलूंबर लाया गया तथा थानाधिकारी हनवंत सिंह सोडा एवं पुलिस उपाध्यक्ष सुधा पालावत की उपस्थिति में जोध सागर की भागल स्थित तालाब के अंदर 3 गोताखोर एवं पुलिस के जवान ने सुबह करीब 9 बजे से शाम 6 बजे तक ठंडे पानी में डुबकी लगाई एवं पूरे तालाब का कोना कोना खंगाला लेकिन कहीं से भी उक्त युवक का पता नहीं चला।

शौचालय बनवाओ, जान बचेगी
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
