scriptक्रॉस कन्ट्री जीत के लिए झोंका दमखम | tough competition for winning cross country | Patrika News

क्रॉस कन्ट्री जीत के लिए झोंका दमखम

locationउदयपुरPublished: Sep 20, 2019 03:04:41 am

Submitted by:

Manish Kumar Joshi

cross country: पेसिफिक विश्वविद्यालय की क्रॉस कन्ट्री प्रतियोगिता, पुरुषों में गोपाललाल एवं महिलाओं में प्रिंयका रही अव्वल

क्रॉस कन्ट्री जीत के लिए झोंका दमखम

क्रॉस कन्ट्री जीत के लिए झोंका दमखम

उदयपुर. पेसिफिक विश्वविद्यालय के पेसिफिक पॉलिटेक्निक महाविद्यालय के तत्वावधान में गुरुवार को महाराणा प्रताप खेलगांव में क्रॉस कन्ट्री प्रतियोगिता का आयोजन हुआ जिसमें युवा एथलीटों में अव्वल रहने के दमखम झोंक दिया।

डायरेक्टर डॉ मुकेश श्रीमाली ने बताया कि यह प्रतियोगिता पुरुष वर्ग तथा महिला वर्ग के लिए 10 किमी रखी गई जिसमें पेसिफिक यूनिवर्सिटी के विविध कॉलेजों के 60 छात्रों तथा 18 छात्राओं ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता का शुभारम्भ डॉ मुकेश श्रीमाली, डॉ महेंद्र सजोतिया एवं डॉ जोगेन्द्र सिंह ने किया। महिला वर्ग में प्रथम पेसिफिक कॉलेज ऑफ फिजिकल एज्यूकेशन की प्रियंका ने दौड़ 54 मिनट 16 सैकण्ड में पूरी की। द्वितीय इसी कॉलेज की सामला कुमारी एवं तृतीय कृष्णा जाट रही। पुरुष वर्ग में पेसिफिक कॉलेज ऑफ फिजिकल एज्यूकेशन के छात्र गोपाल लाल दौड़ 36 मिनट 52 सैकण्ड में पूरी कर विजेता रहे। द्वितीय फैकल्टी ऑफ योग के सोहन लाल गरासिया एवं तृतीय रोहितेश रहे। अतिथियों ने विजेता छात्र -छात्राओं को पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया। पुरुष वर्ग में गोपाल लाल व महिला वर्ग में प्रियंका को क्रॉस कन्ट्री के बेस्ट प्लेयर का पुरस्कार दिया गया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो