टूरिस्ट के साथ फेस्टिव सीजन रहेगा गुलजार, लेकसिटी पर्यटकों की आवभगत के लिए तैयार
उदयपुरPublished: Sep 16, 2023 11:14:05 pm
उदयपुर में इस साल अब तक आए रेकॉर्ड पर्यटक, अब इस सीजन से पर्यटन व्यवसायियों की उम्मीदें दोगुनी, होटलों में होने लगीं एडवांस बुकिंग्स, परिणीति-राघव की वेडिंग से और मिलेगी हाइप
दुनिया के खूबसूरत शहरों में शुमार हो चुकी लेकसिटी इस बार पर्यटन सीजन में रेकॉर्ड पर्यटकों के साथ आबाद रहने वाली है। वीकेण्ड्स के साथ ही आने वाले फेस्टिव सीजन को लेकर भी पर्यटकों ने झीलों की नगरी में घूमने की एडवांस तैयारी कर ली है। शहर की तमाम सितारा होटलों से लेकर छोटी-बड़ी होटलों में बुकिंग शुरू हो गई है। वहीं, उदयपुर में होने वाली बॉलीवुड अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा और आप पार्टी के नेता राघव चड्ढा की रॉयल वेडिंग से भी लेकसिटी का पर्यटन और ऊंचाइयां छूने वाला है।