scriptकुछ ही देर में आग का गोला बन गई ट्रैक्टर की ट्रॉली | Tractor trolley became a ball of fire in no time | Patrika News

कुछ ही देर में आग का गोला बन गई ट्रैक्टर की ट्रॉली

locationउदयपुरPublished: Nov 12, 2021 06:47:46 pm

Submitted by:

jagdish paraliya

शार्ट सर्किट से ज्वार की घास में लगी आग

कुछ ही देर में आग का गोला बन गई ट्रैक्टर की ट्रॉली

कुछ ही देर में आग का गोला बन गई ट्रैक्टर की ट्रॉली

उदयपुर. वल्लभनगर उपखंड क्षेत्र के भटेवर में बाठेड़ा खुर्द जाने वाले रास्ते पर ट्रैक्टर-ट्रॉली में भरी ज्वार की घास के ऊपर बिजली के तारों में शॉर्ट-सर्किट होने से आग लग गई। इस आग से ट्रैक्टर-ट्रॉली में भरी ज्वार की घास जलकर राख हो गई। वहीं ट्रैक्टर चालक की लापरवाही से दूसरे किसान के खेत में भी आग लगने से भारी नुकसान हो गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार बाठेड़ा खुर्द रास्ते पर स्थित एक खेत में से ट्रैक्टर चालक ज्वार की घास भर कर उदयपुर ले जारहा था। इसी दौरान खेत से निकलते समय ट्रॉली के ऊपर बिजली के तार आने से शॉर्ट सर्किट हो गया ओर घास में चिंगारी से आग लग गई। इसी बीच ट्रैक्टर के चालक ने करीब आधे किलोमीटर तक ट्रेक्टर को चलाकर ट्रॉली में जलती घास को भटेवर के किसान के खेत पर लाकर डाल दिया। इस चक्कर में ट्रेक्टर की ट्रॉली भी पलट गई और जलती घास खेत पर बिखर गई। खेत मे जलती ज्वार की घास से भटेवर निवासी किसान गगन जणवा पिता उदय लाल जणवा के खेत की बाड़ व सुखी लकडिय़ां में भी आग लग गई। इस वजह से किसान गगन पिता उदयलाल जणवा के खेत पर रखी करीब तीन ट्रेक्टर सुखी लकड़ी, लोहे की जाली व प्लास्टिक का पाइप जल गया। खेत पर आग की सूचना मिलते ही खेत मालिक गगन जणवा, राजेन्द्र खारोल, धर्मेंद्र जणवा एवं कई ग्रामीणों ने मौके पर पहुंच कर जैसे तैसे आग बुझाई। इस आग के कारण किसान को हजारों रुपयों के नुकसान का सामना करना पड़ गया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो