scriptइंद्रदेव को रिझाने के लिए विद्यालय के छात्र—छात्राओं ने किए जतन, मेंढक मेंढकी का रचाया विवाह | traditional methods been used for raining | Patrika News

इंद्रदेव को रिझाने के लिए विद्यालय के छात्र—छात्राओं ने किए जतन, मेंढक मेंढकी का रचाया विवाह

locationउदयपुरPublished: Jul 29, 2019 08:19:30 pm

Submitted by:

madhulika singh

फलीचड़ा के तालाब में विद्यालय के छात्र छात्राओं ने रचाया मेंढक मेंढकी का विवाह

Rainfall of rain decreased for ten days with less than normal rainfall

Rainfall of rain decreased for ten days with less than normal rainfall

उदयपुर. मेवाड़ (mewar) में बारिश( rain)की बेरुखी तथा खाली जलाशय को देखते हुए इंद्रदेव को खुश(happy) करने के लिए शहर में अनेक जतन किये जा रहे है कोई गांव( village) के बाहर प्रसादी का आयोजन कर रहा है तो कोई गंदे पानी के मटके फोड़ इंद्रदेव को रिझा रहा हैं कुछ ऐसा ही अनोखा जतन फलीचड़ा में देखने को मिला। उदयपुर (udaipur) जिले के मावली इलाके के फलीचड़ा ग्राम पँचायत के रा. उ. मा. वि. प्रधानाचार्य(Principal) संजय बडाला ने बताया कि बारिश नही होने के कारण मध्यान्तर समय मे स्कूली छात्रों (school students) ने तालाब पर मेढ़क मेंढकी का विवाह (frogs marriage) रचाया जो आकर्षक का केंद्र बना। विनोद शर्मा ने बताया कि छात्रों ने विधिवत साथ फेरोंं के साथ विवाह रचाकर इंद्रदेव को रिझाने की कोशिश की। बारिश के लिए भगवान को मनाने का अलग—अलग तरीके से टाेेटके कर रहें है। इको क्लब प्रभारी शमशुद्दीन मंसूरी ने बताया कि पर्यावरण सरंक्षण (Environmental protection) को ध्यान में रखते हुए छात्रों ने मिट्टी के मेढ़क मेंढकी बनाये जिनको बाद में तालाब में ही बहा दिए गए। इस अवसर पर अनेक लोग भी मौजूद रहे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो