उदयपुर

प्रशिक्षु प्रशासनिक अधिकारियों ने बुहारी कस्बे की सडक़ें, समझी थाने की कार्य प्रणाली

प्रशिक्षु प्रशासनिक अधिकारियों के 6 सदस्यीय दल ने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, भटेवर के विद्यार्थियों के साथ गांव में स्वच्छता अभियान के तहत प्रमुख चौराहों पर की साफ-सफाई

उदयपुरOct 23, 2019 / 04:54 pm

madhulika singh

प्रशिक्षु प्रशासनिक अधिकारियों ने बुहारी कस्बे की सडक़ें, समझी थाने की कार्य प्रणाली

भटेवर. प्रशिक्षु प्रशासनिक अधिकारियों के 6 सदस्यीय दल ने मंगलवार सुबह राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, भटेवर के विद्यार्थियों के साथ गांव में स्वच्छता अभियान के तहत
प्रमुख चौराहों पर साफ-सफाई करते हुए रैली निकालकर ग्रामीणों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया।
इससे पूर्व सोमवार रात को गांव के चारभुजा मंदिर पर हुई रात्रि चौपाल में मौतबिर पंच-पटेलों के साथ ही ग्रामीणों से क्षेत्र की समस्याओं की जानकारी ली और इनकी रिपोर्ट बनाई। दल ने ग्रामीणों से गांव में विकास कार्यों की भी जानकारी ली।
इसके बाद प्रशिक्षु प्रशासनिक अधिकारियों ने भटेवर का मानचित्र बनाते हुए गांव की सुविधाओं, सरकारी कार्यालयों, प्रमुख सार्वजनिक व निजी स्थलों को अंकित किया।यह दल गुरूवार तक ग्राम पंचायत में भ्रमण करते हुए विभिन्न कार्य योजनाओं और विकास कार्यों के साथ ही ग्रामीण परिवेश का सर्वे करेंगे।
6 सदस्यील दल गोराणा ग्राम पंचायत में प्रवास
झाड़ोल . उपखण्ड क्षेत्र की ग्राम पंचायत गोराणा में 6 दिवसीय प्रवास पर आए 6 प्रशिक्षु प्रशासनिक अधिकारियों के दल ने मंगलवार को पुलिस थाना झाड़ोल पहुंच कर थाने की कार्रवाई समझी। दल करीब ढाई घंटे तक थाने में रुका।
थाने में सराड़ा वृत्त के पुलिस उप अधीक्षक हीरालाल एवं झाड़ोल सीआई सुरेन्द्रसिंह राव ने प्रशिक्षु अधिकारियों को थाने में परिवाद रजिस्टर से लेकर विभिन्न प्रकार के रजिस्टरों, पुलिस की अन्य कार्यप्रणाली से अवगत करवाया। इस दौरान प्रशिक्षु आईएएस यतेन्द्र कुमार पाल, सुभाषिणी ई, आशीष चेरेन सुमल, तन्मय वशिष्ठ शर्मा, आशीष गंगवार, वैशाली सिंह समेत पीईओ बंशीलाल डामोर मौजूद रहे। बाद में गोराणा के सभी राजकीय कार्यालयों का सर्वे किया। प्रशिक्षुओं ने गांव के विभिन्न मोहल्लों में जाकर राज्य एवं केन्द्र सरकार की विभिन्न योजनाओं के लाभान्वित के बारे में की जानकारी ली। बुधवार को गोराणा के मुख्य बाजार में खुली ग्राम सभा होगी जहां प्रशिक्षु ग्राम सभा की कार्रवाई को समझेंगे।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.