scriptभैरोसिंह शेखावत जयंती: यहां श्रद्धांजलि कार्यक्रम में भी दिखी धड़ेबंदी, जूते-चप्पल पहने ही दी पुष्‍पांजलि | Tribute Programme of Bheron Singh Shekhawat Udaipur | Patrika News

भैरोसिंह शेखावत जयंती: यहां श्रद्धांजलि कार्यक्रम में भी दिखी धड़ेबंदी, जूते-चप्पल पहने ही दी पुष्‍पांजलि

locationउदयपुरPublished: Oct 24, 2017 04:52:59 pm

Submitted by:

rajdeep sharma

बिखरे-बंटे पहुंचे पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने निभाई औपचारिकता

tribute programme of bheron singh shekhawat
उदयपुर . संगठन, अनुशासन और आदर्शों की बात करने वाली भाजपा में अग्रिम पंक्ति के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता प्रदेश के कद्दावर नेता, पूर्व मुख्यमंत्री और उप राष्ट्रपति स्व. भैरोसिंह शेखावत की जयंती पर उन्हें पुष्पांजलि देने के लिए दो धड़ों में पहुंचे। नियत समय पर शहर जिलाध्यक्ष दिनेश भट्ट के नेतृत्व में प्रेमसिंह शक्तावत, दिनेश गुप्ता, कमलेश जावरिया सहित अन्य ने माल्यार्पण और पुष्पांजलि अर्पित की। इस दौरान दूसरा धड़ा सडक़ के किनारे खड़ा इंतजार करता रहा। बाद में पूर्व विधानसभाध्यक्ष शांतिलाल चपलोत और मांगीलाल जोशी की अगुवाई में वीरेन्द्र बापना, हीरालाल कटारिया, किरणचंद लसोड़ व अन्य पुष्पांजलि की रस्म निभाई।

आयोजन एक, बैनर दो
पुष्पांजलि के दौरान आयोजन स्थल पर लगे पहले बैनर में प्रदेश के गृहमंत्री गुलाबचंद कटारिया सहित जिलाध्यक्ष, महापौर, पार्षद आदि के फोटो केवल स्वागत प्रयोजन से लगाया गया, जिसमें शेखावत का जिक्र कहीं नहीं था जबकि दूसरा बैनर भैरोसिंह शेखावत जागृति मंच की ओर से लगाया गया था।

कइयों ने नहीं उतारे जूते-चप्पल
धड़ों में बंटे कई कार्यकताओं और नेताओं को पुष्पांजलि अर्पित करते समय जूते-चप्पल उतारने तक का भान नहीं रहा। हालांकि, कुछेक ने इस मौके पर अपनी पादुकाएं उतारने की औपचारिकता जरूर पूरी की।
READ MORE: video: मुख्यमंत्री और नगरीय विकास मंत्री के क्षेत्र ही स्वच्छता रैंकिंग की तैयारी में फिसड्डी


कार्यक्रम समाप्ति के बाद पहुंचे
यंू तो माल्यार्पण और श्रद्धांजलि का नियत समय सुबह नौ बजे रखा गया, लेकिन दो चरणों के कारण लंबे चले कार्यक्रम खत्म होने के बाद भी पूर्व सांसद महावीर भगोरा जैसे कुछ और लोग दस्तूर निभाने पहुंचे।

पतंजलि परिवार ने भी याद किया
इधर, पतंजलि योगपीठ हरिद्वार की ओर से युवा भारत राजस्थान के प्रदेश संरक्षक मोहन सिंह शक्तावत के नेतृत्व में यूआईटी चेयरमैन रवीन्द्र श्रीमाली, पूर्व उप महापौर महेन्द्रसिंह शेखावत सहित योग साधक शक्तिसिंह, हुकमसिंह, चन्दू जैन, गीता पालीवाल, कंचनदेवी आदि ने भी शेखावत को श्रद्धांजलि दी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो