------- ऑटो में पहुंचाया हॉस्पिटल मौके पर पहुंचे लोगों ने 108 एम्बुलेंस को फोन किया, लेकिन फोन नहीं लगने पर लोगों ने एक ऑटो बुलवाया और कुछ घायलों को उससे हॉस्पिटल पहुंचाया।धमाका इतना तेज था कि डीजल टैंक का एक साइड से चद्दर नुमा ढक्कन 500 फिट दूर रेलवे फाटक के पास जा गिरा। देबारी क्षेत्र के जनप्रतिनिधि चंदन सिंह देवड़ा ने यहांं रोजाना एम्बुलेंस रखवाने की मांग की है।