scriptश्रीनाथजी मंदिर में तुलसी विवाह, ठाकुरजी को धराया विशेष शृंगार | Tulsi Vivah At Shrinathji Mandir, Udaipur | Patrika News

श्रीनाथजी मंदिर में तुलसी विवाह, ठाकुरजी को धराया विशेष शृंगार

locationउदयपुरPublished: Nov 16, 2021 01:22:30 pm

Submitted by:

madhulika singh

– अन्य मंदिरों में हुए अन्नकूट के आयोजन

tulsi_vivah.jpg
उदयपुर. श्रीनाथजी मंदिर उदयपुर में सोमवार को एकादशी पर्व मनाई गई। पुजारी कैलाश पुरोहित ने बताया कि इस मौके पर मणि कोठा में सुन्दर रंगोली बनाई गई। शृंगार के दर्शन में मंडप बनाया गया। घंटा एवं शंखनाद के साथ तुलसी विवाह का मनोरथ हुआ। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में वैष्णवजनों ने दर्शन का लाभ लिया। ठाकुरजी को विशेष शृंगार धराया गया।
इधर, अशोकनगर मोक्षधाम के निकट स्थित भगवान महादेव साण्डेश्वर महादेव मंदिर में अन्नकूट महोत्सव का आयोजन किया गया। मोतीशंकर जोशी ने बताया कि पण्डित दिलीप शर्मा के सान्निध्य में मुकेश शर्मा, लोकेश शर्मा आदि के साथ 11 पण्डितों द्वारा महादेव का रुद्राभिषेक पूर्ण किया गया। इस मौके पर महादेव को विशेष शृंगार धराया गया।
इधर, क्षत्रिय कुमावत पंचायत, कुमावतपुरा सूरजपोल पर ठाकुरजी के मंदिर पर ध्वजारोहण कर व अन्नकूट किया गया। कार्यक्रम में सर्वप्रथम ध्वजा के साथ ठाकुरजी की शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा के बाद मंदिर के गुम्बज पर ध्वजारोहण किया गया। शाम को छपन्न भोग का अन्नकूट कर महाआरती की गई।
saandeshwar_mahadev.jpg
अन्नकूट महोत्सव 18 को
प्रताप गौरव केन्द्र में स्थित भक्तिधाम में अन्नकूट महोत्सव 18 नवंबर को मनाया जाएगा। निदेशक अनुराग सक्सेना ने बताया कि अपराह्न तीन से शाम छह बजे तक यहां आने वाले पर्यटक भक्तिधाम में अन्नकूट प्रसाद के दर्शन कर सकेंगे। इसके बाद प्रसादी का आयोजन भी किया जाएगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो