उदयपुर

अफीम डोडा तस्करी करते दो आरोपी गिरफ्तार

कार में मिला 44.760 किलो अवैध डोडा चूरा

उदयपुरJul 14, 2021 / 06:22 pm

surendra rao

अफीम डोडा तस्करी करते दो आरोपी गिरफ्तार

कोटड़ा. (उदयपुर). बेकरिया थाना पुलिस ने कार से अवैध अफीम डोडा तस्करी करने के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। बेकरिया थानाधिकारी शंकरलाल राव ने बताया कि अवैध मादक पदार्थोंं की तस्करी की रोकथाम व धरपकड़ के लिए जिले में विशेष अभियान चलाया जा रहा है। नाकाबंदी के दौरान मंगलवार को उदयपुर से पिण्डवाडा हाईवे पर उदयपुर की तरफ से आ रही बिना नम्बर प्लेट लगी एक लाल रंग की कार को थानाधिकारी शंकरलाल राव एवं मय पुलिस जाब्ता ने रोकने का इशारा किया तो चालक ने बेरिकेट्स को टक्कर मारकर कार को भगा ले गया। जिस पर पुलिस जाब्ते द्वारा कार पीछा किया गया। यहां लोहारचा मोड़ के आगे कार को होईवे पर छोडकर कार चालक व एक अन्य व्यक्ति जंगल की तरफ भाग गये। जिस पर पुलिस जाब्ते द्वारा दोनों आरोपियों केा पहाड़ी व जगंल क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया। नाम पता पूछने पर एक ने अपना नाम सुरेश कुमार पुत्र ठाकराराम विश्नोई 23, निवासी विश्नोईयों की ढाणी डुंगरवा थाना बागोडा, जिला जालोर व दूसरे ने अपना नाम सुरेश कुमार पुत्र रामकिशन विश्नोई उम्र 23, निवासी विश्नोईयों की ढाणी डुंगरवा थाना बागोडा, जिला जालोर होना बताया। पुलिस द्वारा कार की तलाशी लेने पर डिग्गी में सफेद रंग के 4 प्लास्टिक के कट्टे मिले। जिनका वजन करने पर 4 कट्टों में कुल 44.760 किलो अवैध डोडा चुरा भरा होना पाया गया। पुलिस ने एनडीपीएस में मामला दर्ज कर कार सहित दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

Home / Udaipur / अफीम डोडा तस्करी करते दो आरोपी गिरफ्तार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.