scriptदो गुट भिड़े तनाव के मद्देनजर जाप्ता तैनात | two faction quarell | Patrika News

दो गुट भिड़े तनाव के मद्देनजर जाप्ता तैनात

locationउदयपुरPublished: Feb 18, 2020 02:16:06 am

Submitted by:

surendra rao

महिला सहित पांच चोटिल

two faction quarell

दो गुट भिड़े तनाव के मद्देनजर जाप्ता तैनात

उदयपुर. जगत/गींगला पसं.
कुराबड़ थाना क्षेत्र में दो गांवों के दो गुटों केबीच रविवार देर शाम को झगड़े के बाद रात से सोमवार दिनभर तक तनाव के माहौल के मद्देनजर पुलिस जाप्ता तैनात रहा। इस झगड़े में एक महिला सहित पांच जनों को चोटें आई है। पुलिस ने दोनों पक्षों की ओर से मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
एएसआई पर्वत सिंह ने बताया कि वसू निवासी गजपालसिंह पंवार ने थाने में दी रिपोर्ट में बताया कि रविवार शाम करीब साढे सात बजे गांव के ही गुलाब सिंह, कल्याण सिंह , प्रेम सिंह और दिलीप भारती बस स्टैंड पर स्थित प्रेम सिंह के किराणा स्टोर पर बैठे हुए थे। इसी दौरान श्रीफलां निवासी दांतीसर ग्राम पंचायत के निर्वतमान सरपंच गेंदीबाई के पति लोंगरलाल मीणा, लोंगर व शंकर मीणा बाइक पर आए और धक्का-मुक्की करते हुए जातिगत गालियां देना शुरू कर दिया। तब प्रार्थी ने गाली देने का कारण पूछा तो मारपीट करने लग गए। इस पर बीच बचाव करने आए युवक गुलाब सिंह, प्रेम सिंह,कल्याण सिंह, केसर सिंह और दिलीप भारती के साथ भी मारपीट करने लगे। इसमें महिला इंद्र कुंवर सहित पांच जनों को चोटें आईं। इसका जगत अस्पताल में मेडिकल करवाया गया। प्रार्थी ने श्रीफला निवासी मांगू , उसका भाई भमरा, लाला, धन्ना, देवीलाल, लोगर पुत्र मौता, लोगर पुत्र काना, शंकर मीणा के खिलाफ मामला दर्ज करवाया।
दोनों पक्षों में तकरार
मारपीट की खबर सुन दोनों पक्षों से लोग दौड़ पड़े। यह बात सुनकर महिलाएं घर से बाहर निकली इसमें इंद्र कुवर, लाल कुंवर, रमीला भारती बीच बचाव करने आई तो उनके साथ भी मारपीट कर अभ्रदता की। फिर आरोपी पक्ष की ओर से पथराव शुरू किया गया। इस पर थाना पुलिस मौके पर पहुंची ओर मामले की जानकारी ली।कुराबड़ थाना पुलिस का जाब्ता रातभर गांव में रहा।
दूसरे पक्ष ने भी दर्ज करवाया मामला
पुलिस के अनुसार श्रीफलांं निवासी शंकरलाल मीणा ने दर्ज रिपोर्ट में बताया कि रविवार शाम को बारात जा रही थी। तभी वसू गांव में प्रेमसिंह की किराणा की दुकान पर सामान लेने पहुंचे तो वहां पहले से तैनात वसू के आरोपियों नेहमला कर दिया। तीन साथियों में से एक भाग निकला और गांव आकर सूचना दी तो वहां से ग्रामीण मौके पर पहुंचे। उन्होंने वसू निवासी गोपाल सिंह, सोहन सिंह, लाल सिंह, इन्द्रा कुंवर, मोहन भारती, अर्जून सिंह, उदयसिंह, जगदीश सिंह, निर्भय सिंह सिंह के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है।
&दोनों पक्षों की ओर से रिपोर्ट दर्ज करवाई गई है। एहतियातन जवान तैनात हैं। शांति बनी हुई है। आपसी राजनीतिक रंजिश बताई जा रही है। मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पर्वत सिंह, एएसआई, कुराबड़
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो