
उदयपुर/गोगुंदा/पत्रिका। गोगुंदा थाना क्षेत्र की कठार नदी में पिकनिक मनाने आए दोस्तो में से दो युवक नहाते समय डूब गए। सूचना पर मौके पर पुलिस और ग्रामीण पहुंचे और एक युवक के शव को बहार निकाला, वहीं एक युवक गहराई में चले जाने से मौके पर सिविल डिफेंस की टीम तलाश कर रही है।
एएसआई हेमराज गोस्वामी ने बताया कि झाड़ोल के बिछीवाड़ा निवासी संदीप (23) पुत्र तुलसीराम लोहार और हितेश (23) पुत्र गोविंद पटेल अपने पांच- छह दोस्तों के साथ बुधवार को कठार नदी पर पिकनिक मनाने आए थे। सभी नदी में नहा रहे थे तभी दोनों युवकों, जिन्हें तैरना नहीं आता है उन्होंने नदी के पुल से छलांग लगाई। इसके बाद डूबने लगे दोस्तों ने बचाने का प्रयास किया परन्तु दोनों डूब गए आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे पुलिस सहित ग्रामीणों ने एक युवक हितेश का शव निकाला, वहीं दूसरे की तलाश जारी है।
उदयपुर में करते कैटर्स का काम :
पुलिस ने बताया की सभी युवक उदयपुर में कैटर्स का काम करते हैं और उदयपुर से ही कठार में पिकनिक मनाने आए थे। हितेष के पिता का निधन हो चुका है, वहीं घर में केवल माता और एक बहन है।
Published on:
20 Jul 2023 03:00 pm
बड़ी खबरें
View Allउदयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
