उदयपुर

चूल्हे से उड़ी चिंगारी, झोपड़े में आग से दो मासूम जिंदा जले …

www.patrika.com/rajasthan-news

उदयपुरNov 25, 2018 / 04:31 pm

Sikander Veer Pareek

उदयपुर . सायरा थाना क्षेत्र के पला गांव में पहाड़ी पर स्थित एक झोपड़े में शनिवार को आग लगने से दो मासूम जिंदा जल गए। पुलिस ने बताया कि पला निवासी हीराराम गरासिया सुबह मवेशी चराने गया था। उसकी पत्नी भी चूल्हे पर खाना बनाने के बाद बच्चों को घर में अकेला छोडक़र खेत चली गई। पीछे से चूल्हे से उड़ी चिंगारी से झोपड़े में रखे घास में आग लग गई। लकड़ी व घास के कारण में पलभर में आग झोपड़े में फैल गई और उसमें मौजूद हीराराम का पांच वर्षीय पुत्र शंभू व डेढ़ वर्षीय कविता जिंदा जल गए। झोपड़े से धुआं उठते देख पड़ोसी दौड़ कर मौके पर पहुंचे, तब तक झोपड़ा पूरी तरह से जल चुका था।
 

READ MORE : वित्त राज्य मंत्री अर्जुनराम मेघवाल क्यों बोले जात ना पूछो साधु की, पूछ लीजिए ज्ञान…पढ़िए पूरी खबर

 

सूचना पर थानाधिकारी यशवंत कुमार, चित्रावास के सरपंच सवाराम गमेती मौके पर पहुंचे। एफएसएल टीम प्रभारी अभयप्रताप सिंह ने बताया कि टीम के अशोक कुमार व अन्य साक्ष्य लिए। पुलिस ने शवों को बरामद कर चिकित्सालय पहुंचाया। अपराह्न में पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों के सुपुर्द किया।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.