
उदयपुर.हाइवे लूट गैंग के दो बदमाश गिरफ्तार
उदयपुर। गोवर्धन विलास थाना पुलिस ने हाईवे पर फाइनेंस कर्मियों को लूटने वाली गैंग का पर्दाफाश किया है। गिरोह के 2 बदमाशों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने पिछले 9 माह में 8 फाइनेंस कर्मियों से 8.63 लाख रुपए लूटना कबूल किया है। थानाधिकारी भवानी सिंह राजावत ने बताया कि मामले में परसाद, सलूंबर निवासी राकेश मीणा और पाटिया निवासी अजीत मीणा को गिरफ्तार किया है। दोनों से पूछताछ जारी है।
आरोपी उदयपुर व सलूंबर के ग्रामीण क्षेत्रों में फाइनेंस कर्मचारियों की रैकी करते और पैसे लेकर निकलने पर हाईवे पावर बाइक से पीछा कर लूट लेते। आरोपी आपस में बांट लेते और मौज-शौक में उड़ा देते।
गौरतलब है कि चित्तौड़गढ़ जिले में कपासन निवासी अफजल मोहम्मद ने 28 नवंबर को रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जिसमें बताया कि वह तीतरड़ी स्थित टीकेएम क्रेडिट एक्सेस ग्रामीण लिमिटेड में काम करते हैं। गत 27 नवंबर को बारापाल से लोन की किस्तों के 78 हजार लेकर उदयपुर लौट रहे थे। काया के पास बाइक पर आए 3 बदमाशों ने मारपीट की। रुपए से भरा बैग लूटकर भाग गए।
पुलिस ने 500 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली। 100 किलोमीटर एरिया में लगे मोबाइल टावर से डेटा निकाला। तब जाकर आरोपियों की पहचान और गिरफ्तारी हो पाई।
Published on:
05 Dec 2024 04:36 pm
बड़ी खबरें
View Allउदयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
