scriptनाकाबंदी तोड़ते हुए तस्करों ने पुलिस पर की फायरिंग, पुलिस ने भी की जवाबी फायरिंग | Two smugglers arrests with arms in udaipur police thana | Patrika News

नाकाबंदी तोड़ते हुए तस्करों ने पुलिस पर की फायरिंग, पुलिस ने भी की जवाबी फायरिंग

locationउदयपुरPublished: Mar 19, 2019 03:37:35 pm

दोनों थाना क्षेत्रों में पकड़ा गया करीब 400 किलो डोडा-चूरा

मोहम्मद इलियास/उदयपुर. सायरा व प्रतापनगर थाना पुलिस ने सोमवार को दो गाडिय़ों से करीब 400 किलो ग्राम डोडा-चूरा बरामद कर तीन तस्करों को गिरफ्तार किया। सायरा में तो तस्करों ने नाकाबंदी तोड़ते हुए पुलिस पर फायर की। पुलिस ने जवाबी फायर कर एक आरोपी को धरदबोचा जबकि उसका एक साथी फरार हो गया। तलाशी में पुलिस को गाड़ी में करीब 310.750 किलोग्राम डोडा चूरा मिला। इसी तरह प्रतापनगर थाना पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान हथियार सहित दो तस्करों को पकड़ते हुए उनके कब्जे से 90 किलो ग्राम डोडा-चूरा बरामद किया। पुलिस अधीक्षक कैलाशचन्द्र विश्नोई ने बताया कि जिले में अवैध मादक पदार्थों की रोकथाम एवं धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे अभियान में सायरा थानाधिकारी यशवन्त सोंलकी ने रविवार देर रात बरवाड़ा बोर्डर पर नाकाबंदी की। तडक़े कठार की तरफ से एक लग्जरी गाड़ी आते दिखाई दी। पुलिस ने उसे रुकवाना चाहा तो आरोपी नाकाबंदी तोड़ गाड़ी को तेज गति से भगा ले गए। पुलिस ने पीछा किया तो आरोपियों की गाड़ी बेकाबू होकर कुछ दूरी पर पत्थर की कोट (दीवार) से जा भिड़ी। पुलिस टीम गाड़ी तक पहुंची तो उसमें सवार आरोपी फायरिंग करते हुए भाग निकले। पुलिस ने जवाबी फायर कर आरोपियों का पीछा किया और एक आरोपी रावतसर बाड़मेर निवासी दिनेश पुत्र अचलगिरी को पिस्टल व दो जिंदा कारतूस सहित धरदबोचा जबकि उसका साथी बायतू बाड़मेर निवासी मोटाराम पुत्र बिरमाराम कड़वासरा अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा। पुलिस ने गाड़ी की जांच की तो उसमें 310.750 किलोग्राम डोडा-चूरा भरा मिला। पुलिस ने गाड़ी जब्त कर आरोपियों के विरुद्ध मामला दर्ज किया।
READ MORE : Video : देखिए कैसे पड़ी इस डॉक्टर को बाहर की दवा लिखने पर फटकार

पुलिस कार्रवाई में धरे गए दो जने
मुखबिर की सूचना पर प्रतापनगर ट्रांसपोर्टनगर पर प्रशिक्षु आईपीएस शैलेन्द्रसिंह, प्रतापनगर थानाधिकारी विवेक सिंह मय जाप्ते ने नाकाबंदी की। इस दौरान तेज गति से आई एक गाड़ी नाकाबंदी तोड़ भाग निकली। पुलिस ने पीछा कर गाड़ी को पकड़ते हुए उसमें सवार अम्बा का गोलिया जालौर निवासी सुरेश पुत्र भभूताराम विश्नोई व धोरीमन्ना बाड़मेर निवासी सुखदेव उर्फ सुनिल पुत्र हरीराम विश्नोई को गिरफ्तार किया। तलाशी लेने पर पुलिस को गाड़ी में 90 किलोग्राम डोडा
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो