scriptदिसंबर माह में गर्मी का 4 साल का रिकॉर्ड टूटा, उदयपुर में पारा 31.6 डिग्री पर | Udaipur 31.6 Degree Celsius, December Month's Highest Temperature | Patrika News

दिसंबर माह में गर्मी का 4 साल का रिकॉर्ड टूटा, उदयपुर में पारा 31.6 डिग्री पर

locationउदयपुरPublished: Dec 04, 2020 04:05:00 pm

Submitted by:

madhulika singh

– अधिकतम तापमान पहुंचा 31.6 डिग्री से. पर, पश्चिमी विक्षोभ व बंगाल की खाड़ी में बने चक्रवात से बढ़ा तापमान

Temperature

Temperature

उदयपुर. नवंबर में सर्दी ने 10 वर्षों का रिकॉर्ड तोड़ा था, वहीं अब दिसंबर माह में गर्मी का रिकॉर्ड टूटा है। उदयपुर में दिन का तापमान दिसंबर के पहले कुछ दिनों में ही 30 डिग्री से ऊपर पहुंच गया। गुरुवार के अधिकतम तापमान 31.6 डिग्री से. दर्ज किया गया, जो पिछले 4 सालों का अधिकतम तापमान है। मौसम विज्ञानी प्रो. नरपतसिंह राठौड़ के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ और बंगाल की खाड़ी में बने चक्रवात के कारण तापमान बढ़ा है और अगले 2 दिनों तक गर्मी बनी रहेगी

2015 में तापमान पहुंचा था 32 डिग्री पर

वर्ष 2015 के बाद अब फिर 2020 में दिसंबर माह में तापमान 30 डिग्री से. से ऊपर पहुंचा है। 2015 में 32 डिग्री से. पर तापमान पहुंचा था तो अब फिर 31.6 डिग्री से. पर पहुंचा है, जबकि पिछले चार साल में अधिकतम तापमान 30 डिग्री से. व इससे नीचे ही रहा।

दोपहर में गर्मी ने सताया
गुरुवार सुबह से ही गर्मी का अहसास होना शुरू हो गया था। दोपहर तक तेज धूप के कारण गर्मी बढ़ गई, जिससे गर्म कपड़ों की जरूरत महसूस नहीं हुई। जबकि पिछले दिनों तापमान कम होने से दिन में भी सर्दी अचानक बढ़ गई थी। मौसम विभाग के अनुसार गुरुवार को न्यूनतम तापमान 10.4 डिग्री से. दर्ज किया गया। रात का पारा भी 10 डिग्री से. पर अटका है। इससे रात में भी सर्दी से कुछ राहत है।

दिसंबर माह में पिछले सालों का अधिकतम तापमान

वर्ष- अधिकतम तापमान (डिग्री से. में)
2019 – 26.4

2018 – 26. 6
2017 – 28.0

2016 – 30.6

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो